रात्रिकालीन भ्रमण के नाम पर खानापूरी कर एसडीएम लौटे

Uncategorized

कमालगंज (फर्रुखाबाद): विकासखण्ड कमालगंज क्षेत्र के ग्राम उगरापुर व महरूपुर रावी में उपजिलाधिकारी सदर भगवानदीन वर्मा ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्यायें सुनीं। इस दौरान ग्रामीणों ने राशन न मिलने, विद्युत व्यवस्था ठीक न होने, पेंशन न मिलने इत्यादि की शिकायतें कीं। लेकिन ग्रामीण अपनी समस्या समाधान से संतुष्ट नहीं दिखे। एसडीएम की चौपाल में ग्राम पंचायत अधिकारी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित नहीं रहे।

रात्रिकालीन भ्रमण के उपलक्ष में सुबह 11 बजे एसडीएम ने उगरापुर ग्राम में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्यायें सुनीं। इस दौरान गांव की महिलाओं ने एसडीएम से गुहार लगायी कि उनको राशन इत्यादि नहीं मिलता। जिस पर एसडीएम ने पूछा कि क्या उनके राशनकार्ड हैं। जिस पर महिलाओं ने कहा कि राशनकार्ड ही नहीं है। एसडीएम ने महिलाओं से कहा कि पहले वह राशनकार्ड बनवा लें उसके बाद शिकायत करें।
एसडीएम सदर भगवानदीन वर्मा लगभग एक बजे उगरापुर पहुंचे जहां उन्होंने  चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्यायें सुनीं। महरूपुर रावी प्राथमिक विद्यालय में लगायी चौपाल में महिलायें महिलायें तारादेवी, रेशमदेवी, सोनकली, मायादेवी, फूलमती, किरन आदि अपने हाथ जोड़कर अर्जी कहतीं रहीं। विद्युत विभाग की लापरवाही की बजह से आये दिन बिजली खराब रहती है। कोटेदार उन्हें राशन नहीं दे रहा है। इस दौरान एसडीएम के साथ अधिकारियों के नाम पर लेखपाल अनूप मिश्रा के अलावा कोई भी नहीं था। गांव के ग्राम पंचायत अधिकारी मोहम्मद जीशान के बारे में जब पूछा गया तो बताया वह किसी जरूरी काम से चले गये।  हैं।