ब्लैक ब्रिगेड ने गैंगरेप के विरोध में दिल्ली की मुख्यमंत्री का पुतला फूंका

Uncategorized

फर्रुखाबाद : दिल्ली में छात्रा के साथ दरिंदों द्वारा चलती बस में गैंगरेप करने के विरोध में जनपद के संगठनों ने भी मोर्चा खोल दिया है। ब्लैक ब्रिगेड की दो दर्जन महिलाओ ने दिल्ली की मुख्यमंत्री के विरोध में जमकर नारेबाजी की व भोलेपुर तिराहे पर पुतला फूंक दिया।

ब्लैक ब्रिगेड की महिलाओ ने केन्द्र सरकार से मांग की कि बलात्कार के आरोपियों को तत्काल फांसी दी जाये। दिल्ली प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज किया जाना अत्यंत ही निंदनीय है। अमानवीय तरीके से आम जनता पर पानी की बौछार की गयी यह जनता को न्याय दिलाना नहीं वल्कि उनके साथ ज्यादती करना है। ब्लैक ब्रिगेड की अध्यक्ष रमला राठौर ने कहा कि जब तक सरकार बलात्कार पीड़िता को न्याय नहीं दिलवा देती तब तक इसी तरीके से प्रदर्शन होते रहेंगे। ब्लैक ब्रिगेड कार्यकर्ताओ ने दिल्ली सरकार का पुतला फूंक दिया व केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

इस दौरान रमला राठौर, सुमन राठौर, शीला चौहान, आशा चौहान, राममूर्ति पाल, विमला देवी, उर्मिला, शान्ती तिवारी, सीमा, श्रेया शर्मा, सोनम सिंह, अंजली, मोनिका, मंजू, राजेश्वरी, रुखसार, शारदा राजपूत, सपना, लीलावती, रानी देवी, माधुरी आदि महिलायें मौजूद रहीं।