चालान जमा करने को स्‍टेट-बैंक गेट पर रातभर ठिठुरे टीईटी अभ्‍यर्थी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कड़ाके की ठंड और घने कोहरे में जब पूरा शहर अपने अपने घरों में दरबाजे बंद कर रजाई के भीतर दुबका होता है, उसी समय सनसनाती हवा में टीईटी अभ्यर्थी परिजनों के साथ घरों से निकल लेते हैं। रात तीन बजे से ही बैंक के बाहर भीड़ जमा होने लगती है और बैंक खुलते खुलते लम्बी लम्बी लाइनें लग जाती हैं।

प्रातः फतेहगढ़ स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के बाहर टीईटी शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों की भीड़ चालान जमा करने के लिए लगी देखी गयी। घने कोहरे में सर्द हवाओं के थपेड़े खाकर अभ्यर्थी अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ बैंक के गेट पर लाइनें लगा रहे हैं। बैंक खुलने का समय आते ही यह लाइनें कई कई मीटर लम्बाई पकड़ लेती हैं। अन्य जिलों से भी कुछ अभ्यर्थी चालान जमा करने फतेहगढ़ पहुंचे। कुछ तो गेट के पास ही रजाई गद्दा डालकर बैठ गये और बैंक खुलने का इंतजार करने लगे। अभ्यर्थियों ने बताया कि बैंक द्वारा एक बार में तीन चालान ही लिये जा रहे हैं। जबकि यह गैर कानूनी है। कानून जो जितने चालान फार्म जमा करे उसके सभी फार्म लेना चाहिए। अभ्यर्थियों ने बैंक कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया। फिलहाल हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद अभ्यर्थियों ने राहत की सांस ली है क्योंकि आदेश के अनुसार अभ्यर्थी अपने पुराने ड्राफ्ट पर ही आवेदन कर सकेंगे। जिससे पूर्व की भांति इस समय भीड़ कम देखी गयी।

वहीं फर्रुखाबाद रेलवे रोड स्थित स्टेटबैंक की मुख्य शाखा में भी महिला व पुरुष अभ्यर्थियों की सुबह सूरज की रोशनी होने से पहले ही लम्बी लम्बी लाइनें देखीं गयीं। टीईटी अभ्यर्थी अभी भी अपनी इच्छा अनुसार अपने फार्म जमा होने के लिए आश्वस्त नही हो पाये हैं। लेकिन बैंक कर्मचारी अपने पुराने ढर्रे पर ही काम काज निबटा रहे हैं। जिसका खामियाजा टीईटी अभ्यर्थियों को आने वाले दिनों में भुगतना पड़ सकता है।

वहीं अभ्यर्थियों का मानना है कि अभी सरकार की तरफ से दुविधा बनी हुई है कि इस बारे में कोई निश्चित सर्कुलर जारी नहीं किया गया। वहीं अंतिम तिथि भी दिनों दिन पास आ रही है। अभी तक टीईटी अभ्यर्थियों के पुराने आवेदनों के बारे में कोई स्पष्ट आदेश या फार्मेट जारी नहीं किया गया है। जिससे अभ्यर्थी और ज्यादा परेशान दिखायी दे रहे हैं। कुछ अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार ने कोई भी स्थिति स्पष्ट न करने से टीईटी अभ्यर्थियों को परेशानी हो रही है।

अधिकांश टीईटी अभ्यर्थियों ने चालान फार्म तो जमा कर लिये हैं लेकिन अभी तक उन्होंने अपने आवेदनों को आन लाइन नहीं भरा है। जिससे अधिकांश आन लाइन आवेदन 25 से 31 दिसम्बर के बीच में ही होना है। यह भी अंदेशा जताया जा रहा है कि यदि सर्वर बिजी हो गया तो टीईटी अभ्यर्थियों की परेशानी और भी बढ़ जायेगी और वह मन मुताबिक फार्म डालने से वंचित रह जायेंगे।