प्रांशु के धरने के बाद अब मेजर ने भी पीड़िता के घर दी दस्तक

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बलात्‍कार की मासूम पीड़िता शिखा के पक्ष में आंदोलन का श्रेया प्रांशुदत्‍त द्विवेदी द्वारा ले लिये जाने के बाद शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी ने भी पीड़िता के पिता प्रमोद से बातचीत की। उन्होंने कहा कि पीड़िता को न्याय मिलेगा और भारतीय जनता पार्टी इस सम्बंध में अंत तक लड़ाई लड़ेगी।

मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी शुक्रवार दोपहर बाद छावनी पहुंचे। जहां उन्होंने प्रमोद दिवाकर व उसकी पत्नी ज्योती दिवाकर से भेंट की। इस दौरान मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी ने पीड़िता शिखा के पिता प्रमोद से कहा कि डरने की कोई जरूरत नहीं है। पूरा जनपद उसके साथ है। उन्होंने पुलिस द्वारा आरोपी के ऊपर से हरिजन एक्ट की धारा हटा लेने पर नाराजगी व्यक्त की और कहा कि पुलिस ठीक ढंग से कार्य नहीं कर रही। इस बजह से वह पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी से भेंट करेंगे। इस दौरान पीड़िता के पिता प्रमोद ने मेजर सुनीलदत्त को बताया कि कुछ लोग उसके किरायेदार पर मकान खाली करवाने का दबाव बना रहे हैं। मेजर सुनीलत्त द्विवेदी ने बताया कि जिस तरह से मासूम के साथ उसके पड़ोसी अनस ने घिनौना कृत्य किया है। इसकी वह घोर निंदा करते हैं।