फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम अजमतपुर पहुंचकर चौपाल लगायी। जहां उन्होंने ग्रामीणों की समस्यायें सुनीं। इस दौरान उन्होंने दो कार्यकत्रियों सहित एक सफाईकर्मी को बर्खास्त करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी श्री स्वामी, एसडीएम सदर भगवानदीन वर्मा के साथ अजमतपुर पहुंचे। जहां उन्होंने चौपाल लगायी। चौपाल के दौरान उन्होंने खतौनी, नलकूप, बिजली आदि विषयों पर ग्रामीणों से जानकारी ली। इस दौरान ग्रामीणों ने शिकायत की कि गांव में सिर्फ चार घंटे ही बिजली आ रही है। जिस पर उन्होंने जेई को तलब किया। लेकिन मौके पर जेई मौजूद नहीं था। अंधेरे में ही श्री स्वामी गैस की रोशनी में ग्रामीणों से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्री तारादेवी व मधुरानी की कार्यप्रणाली ठीक ठाक न होने पर उन्हें बर्खास्त करने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने गांव की सफाईकर्मी गीता को भी हटाने के निर्देश दिये हैं।