फर्रुखाबाद : जनपद के राज्य कर्मचारियों ने मांगों को लेकर जनपद में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया व एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल कर प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों को शीघ्र नहीं माना गया तो 17 जनवरी को विधानसभा का घेराव किया जायेगा।
18 सूत्री मांगों के सम्बंध में राज्यकर्मचारी सुबह से ही फतेहगढ़ स्थित जिला पूर्ति कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गये। जहां राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के नेताओं ने अधिकारियों को कड़े तेवर दिखाए। कर्मचारी नेताओं ने वेतन एवं देयकों में शासनादेश का एक माह में पालन न करने पर 12 प्रतिशत ब्याज के साथ भुगतान वसूलने की चेतावनी दी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी के खिलाफ तेवर कड़े कर कर्मचारियों की समस्याएं दूर न करने पर दफ्तर में न घुसने देने का एलान किया।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के नेता गुरुवार को डीएसओ कार्यालय के सामने धरने पर बैठे। वहां सभा करके अधिकारियों के खिलाफ भड़ास निकाली। संयुक्त परिषद के अध्यक्ष अखिलेश अग्निहोत्री ने कहा कि भ्रष्ट अधिकारियों का मुंह काला करने तथा सीएमओ व सीडीओ को कर्मचारी की समस्याएं दूर न करने पर उन्हें दफ्तर में न घुसने देने की घोषणा की। मंत्री शेष नरायन सचान, पंकज शुक्ला, चक्र सिंह, यश कुमार, कौशलेन्द्र सिंह, चन्द्रकांती आदि रहे। सभा के बाद कर्मचारी नारेबाजी करते कलक्ट्रेट पहुंचे। वहां मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। इसमें वेतन, पदोन्नति, चिकित्सा सुविधा, पेंशन, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ट्रिब्यूनल बेंच आदि की समस्याएं उठाई गई। कहा कि 17 जनवरी को विधानसभा का घेराव किया जाएगा।