मासूम शिखा को न्याय दिलाने के लिए गुलाबी गैंग ने कोतवाली घेरी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सुबह से चल रही सनसनी खेज बारदात के बाद शहर में कई संगठन उग्र हो गये हैं। संगठनों द्वारा पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग तूल पकड़ने लगी है। बुधवार शाम को गुलाबी गैंग ने शहर कोतवाली का घेराव कर जमकर हंगामा किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी हुई।

गुलाबी गैंग की कमांडर अंजली यादव के नेतृत्व में आधा दर्जन से अधिक महिलायें कोतवाली आ धमकीं और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान अंजली यादव ने कहा कि अपराधियों के अंदर पुलिस का खौफ बिलकुल भी नहीं रह गया है। तभी आये दिन कोई न कोई नई बारदात जन्म ले रही है। जुआ, सट्टा जैसे अवैध कारोबार से पुलिस वसूली करने में ही अपना समय निकाल देती है और अपराधियों पर शिकंजा कसने का समय ही नहीं।

गुलाबी गैंग की सदस्य राममूर्ति यादव ने पीड़िता शिखा को न्याय दिलाने के लिए पुलिस पर जमकर भड़ास निकाली और कहा कि पुलिस गुन्डों और अपराधियों से महीना लेकर उन्हें हलकी धाराओं में चालान करती है। जिससे कुछ कोतवाली से तो कुछ कचहरी में जाकर जमानत पर छूट जाते हैं। गुलाबी गैंग ने पीड़िता से दुराचार के आरोप में पकड़े गये युवक पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजे जाने की बात कही। जमकर हंगामा करने के बाद गुलाबी गैंग के सदस्यों ने कोतवाली गेट पर आकर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाये और प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को तत्काल अपने पद से इस्तीफा देने की मांग की। इस दौरान लक्ष्मण सिंह एडवोकेट भी मौजूद रहे।