बढ़पुर ब्‍लाक प्रमुख पर लोधी नहीं तो मुसलमान को लड़ाओ: उर्मिला

Uncategorized

फर्रूखावादः समाजवादी पार्टी मे इन दिनो ब्‍लाक प्रमुख के चुनाव को लेकर कलह बढती जा रही है। बीते दिनो ब्‍लाक प्रमुख के प्रत्याशी धोषित होने के बाद सपा मे गुटबाजी खुल कर सामने आ गयी। उर्मिला राजपूत ने इस निर्णय को गलत करार देते हुये खुला विरोध कर दिया था। उर्मिला अपनी पुत्रवधु को चुनाव मे खडे करने कि वकालत कर रही है। उन्‍होंने कहा कि बढ़पुर ब्‍लाक प्रमुख पद पर यदि लोधी को टिकट नहीं देते जातिगत आंकड़ों के आधार पर मुस्‍लिम प्रत्‍याशी को लड़ाना चाहिये। उर्मिला के ही विरोध के चलते पुनः प्रदेश सचिव द्वारा प्रत्याशीयो कि धोषणा के बाद बुलाई गयी पार्टी पदाधिकारीयो कि बैठक मे फिर उर्मिला राजपुत ने जमकर बबाल कटा और लिखित मे भी विरोध पत्र दिया है।

विदित है कि बसपा सरकार मे ब्‍लाक मोहम्दाबाद व बढपुर मे सपा प्रत्याशीयो कि हार के बाद दोनो ब्‍लाकों मे बसपा के प्रत्याशी ही चुनाव जीते थे। फिर प्रदेश मे सपा कि सरकार बनी तो दो प्रत्यार्शीयो को अविश्वास प्रस्ताव ला कर हटा दिया गया और चुनाव दोबारा कराये जाने कि नौबत आ गयी। जिसके चलते सपा ने पूर्व मे ही मंत्री नरेन्द्र सिंह कि भाभी बसन्ती देवी व उपाध्यक्ष दृगपाल सिह बॉबी के भाई यशपाल सिह को प्रत्याशी बना दिया गया था। लेकिन पुर्व विधायक उर्मिला राजपूत ने इसका विरोध किया था और पार्टी के इस निर्णय को गलत बताया था।  जिस पर दोबारा सपा जिलाध्यक्ष राजकुमार राठौर ने आज पुनः बैठक कर प्रत्याशीयो कि धोषणा कर दी।  जिसमें उर्मिला राजपूत भी पहुंची और जमकर हंगामा किया।
इस दौरान उर्मिला ने कहा कि जो निर्णय पार्टी ने किया है वह उसका धोर विरोध करती है। उन्होने कहा कि इस विधान सभा मे मात्र एक ही व्लाक है, जिसमें अगर उनकी पुत्रवधू चुनाव नही लड सकती तो फिर चुनाव जातिगत आधार पर होना चाहिए। क्योकि ब्‍लाक बढ़पुर मे सबसे जादा वोट बैक लोधी समाज का है अगर लोधी समाज को नही लडाना तो फिर किसी मुसलमान प्रत्याशी को चुनाव लडाना चाहिए।  उन्होने कहा कि लोधी के बाद सबसे जादा वोट मुसलिम समाज का है। लेकिन सगठन का यह फैसला इन सब मानको से न होकर मनमाने ढग से किया जा रहा है। पुर्व विधायक ने एक प्रत्याशी के भाई पर आरोप लगाते हुये कहा कि चुनाव से पुर्व जिस तरह बीडीसी सदस्यो को सरे बाजार उठाया जा रहा है वह पार्टी की छवि खराब हो रही है। उन्होने प्रत्याशी के भाई पर अपना बोट बसपा मे देने का आरोप भी लगाया और कहा कि वह इस सम्बन्ध मे खुद आला कमान को लिखित में शिकायत करेगी।

बैठक मे द्वन्द के बाद सपा जिलाध्यक्ष ने पुनः धोषणा करते हुये कहा कि संगठन ने बैठक कर के यह फैसला लिया है कि मोहम्दाबाद मे बसन्ती देवी व बढपुर मे यशपाल सिंह ही प्रत्याशी रहेगे। उन्होने बताया कि सगंठन के निर्णय के विषय मे प्रदेश सचिव एसआरएस यादव को अवगत कराया गया है। जिसके बाद उन्होने संगठन के निर्णय को मान्यता दे दी है। संगठन का निर्णय कमेटी बनाकर किया गया है।
इस दौरान कमेटी में राजकुमार सिंह राठौर, उपाध्यक्ष राजीव शाक्य, महासचिव समीर यादव, कोषाध्यक्ष अनिल यादव, विधान सभा क्षेत्र अध्यक्ष मन्दीप यादव, विधायक जमालुदीन सिददीकी व पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत के नाम शामिल हैं। लेकिन उर्मिला ने कमेटी मे होने से इन्कार कर दिया।