पूर्व माध्‍यमिक विद्यालयों की छात्राये राष्‍ट्रपति का नाम भी न बता सकीं

Uncategorized

शमसाबाद(फर्रुखाबाद) : निरीक्षण को पहुंचे बेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत पटेल उसे समय भौंचक रह गये जब पूर्व माध्यमिक विद्यालय रोशनाबाद में शुरू हुए तीन दिवसीय जीवन कौशल विकास प्रशिक्षण में छात्राएं राष्ट्रपति का नाम भी नहीं बता सकीं।

पूर्व माध्यमिक विद्यालय सोना जानकीपुर व रोशनाबाद की 50 छात्राएं प्रशिक्षण ले रही हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत प्रसाद पटेल ने पहले छात्राओं से पूछा कि तुम लोग क्या बनना चाहती हो। छात्राएं कुछ नहीं कह पायीं। एपीजे अब्दुल कलाम कौन थे, फिर भी छात्राएं कुछ नहीं बोलीं। फिर पूछा देश का राष्ट्रपति कौन हैं तो एक छात्रा ने कहा कि प्रतिभा पाटिल। तब बीएसए ने कहा कि इस समय प्रणव मुखर्जी देश के राष्ट्रपति हैं और एपीजे अब्दुल कलाम भी देश के राष्ट्रपति रह चुके हैं।

उन्होंने कहा कि मेहनत व लगन से लक्ष्य निर्धारण कर लें कि मुझे कुछ बनना है। अनुपम कनौजिया, सरिता साहू, ऊषा शाक्य ने प्रशिक्षण दिया। जिला समन्वयक सुनील कटियार, खंड शिक्षा अधिकारी अनिल शर्मा, महेन्द्र यादव आदि रहे।