सत्‍यापन के नाम पर अपर आयुक्‍त ने की खाना पूरी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: ग्राम सभा की जमीनों पर अवैध कब्‍जों व मतदाता सूची पुनरीक्षण के सत्‍यापन के लिये आये अपर आयुक्‍त हरवीर सिंह ने सोमवार को यहां तूफानी दौरा कर खाना पूरी की। एक दिन में आधा दर्जन से अधिक गांवों के सत्‍यापन में इससे ज्‍यादा की अपेक्षा भी नहीं थी।

अपर आयुक्‍त कानपुर मंडल ने सोमवार को यहां पहुंच कर तहसील सदर के लगभग आधा दर्जन ग्रामों में ग्राम सभा के सार्वजनिक स्‍थलों, तालाबों, चराहगाहों व कब्रिस्‍तानों आदि से अवैध कब्‍जे हटाये जाने व हाल ही सम्‍पन्‍न मतदाता सूची के संक्षिप्‍त पुनरीक्षण के सत्‍यापन की औपचारिकता पूरी की। कार्यक्रम के अनुसार उन्‍होंने तहसील सदर के आधा दर्जन से अधिक ग्रामों में सत्यापन करना था। कानपुर से यहां पहुंचने में ही उनको 11 बज गये थे। अधिकतम चार बजे तक उनको वापसी के लिये भी तैयारी करनी है। सो सत्‍यापन के नाम पर औपचारिकता या खानापूरी ही की जा सकती थी। वहीं हुआ भी। शहर से सटी ग्राम सभा मीरपुर में जब वह एसडीएम सदर भगवान दीन के साथ पहुंचे तो वहां पर पूर्व सूचना के आधार पर सत्‍यापन व जांच का पूरा मंच तैयार था। राजस्‍व कर्मियों के सहयोग से उपलब्‍ध करायी गयीं फूल मालाओं से ग्राम प्रधान ने उनका स्‍वागत किया। पहले से बुलाकर बैठाये गये ग्रामीणों ने अपर आयुक्‍त के सवालों के रटे रटाये जवाब किसी आज्ञाकारी तोते की तरह पढना शुरू कर दिये।

बीएलओ से उनहोंने मतदाता सूची पुनरीक्षण में भरे गये फार्मों का व्‍योरा लिया। फार्म कुछ कम भरे गये थे, सो उन्‍होंने किसी गरीब ग्रामीण की शिकायत पर जमींदार द्वारा अपने शरारती बच्‍चे को डांटने के अंदाज में मीठी घुड़की दी, और आगे बढ़ गये।

कायमगंज क्षेत्र के गांव दीपपुर नगरिया में औचक निरीक्षण करने के लिए अपर आयुक्त हरवीर सिंह अपने साथ एसडीएम राकेश कुमार पटेल व तहसीलदार सरोज कुमार को लेकर पहुंचे। अपर आयुक्त ने जानकारी ली कि गांव के उमेश के खलिहान की भूमि पर हुआ अवैध कब्जा हटाया गया या नहीं। इस पर उन्हें जानकारी मिली कि गाटा संख्या 50 पेज संख्या 388 पर घूडा व कण्डे पडे़ हुए थे। जिन्हें हटवा दिया गया है। इसके बाद उन्होंने बीएलओ शिल्पी मिश्रा से वोटरों के सम्बन्ध में जानकारी ली। उन्होंने नये वोटरों की संख्या पूंछी और कितने वोटरों में सम्बन्ध में संषोधन किया गया है। उनके जबाब पर वह संतुष्‍ट नजर आये।