फर्रुखाबाद: अखिल भारतीय अनुसूचित जाति जन जाति कर्मचारी कल्याण संघ की नलकूप कालोनी में प्रोन्नति में आरक्षण को लेकर बैठक आयोजित की गयी। बैठक में आरक्षण का विरोध करने वाले लोगों से निबटने के लिए विभाग वार संगठन द्वारा समितियां बनाने की घोषणा की गयी।
बैठक में जिलाध्यक्ष सत्यपाल ने कहा कि कुछ लोग समाज में गैर बराबरी को दूर नहीं होने देना चाह रहे। जिस कारण विरोध कर रहे हैं। उन्होंने अनुसूचित जाति के कर्मचारियों को एकजुट रहकर अपने कार्यालय में अतिरिक्त कार्य करके उनके विरोधी मन्सूबों को ध्वस्त करना होगा। संचालन रामदत्त बौद्ध तथा अध्यक्षता सत्यपाल ने की। डा0 भगवानदास ने कहा कि जब तक सामाजिक परिवर्तन नहीं होगा आरक्षण का समर्थन किया जाए।
प्रांतीय महामंत्री नानकचन्द्र ने कहा कि विरोधी लोग संकुचित मानसिकता के कारण स्वयं पहले से पदों पर काबिज हैं उन पदों पर भी अनुसूचित जाति का कर्मचारी प्रोन्नति में आरक्षण के माध्यम से पहुंचेगा तो वह भी अपने अधिकारों को सुरक्षित कर सामाजिक बराबरी करेगा। इस खतरे से परेशान होकर लोग विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कर्मचारी तन्मयता से कार्य करें। उन्होंने शासन प्रशासन से सहयोग की अपील की। बैठक में किसी भी स्थिति से निबटने के लिए निगरानी समिति विभागवार कर्मचारियों को सौंपी गयी।
राजस्व में रामदत्त बौद्ध जार सिंह, चिकित्सा में डा0 भगवानदास निगम, सिंचाई विभाग में इंजीनियर दयानंद, रूप किशोर, जल निगम में के एन चौधरी, शिक्षा विभाग में विनोद कुमार, के के निगम, सुभाष चन्द्र, प्रमोद, रामेöर दयाल, विद्युत विभाग में संजीव प्रभाकर, जेई सोनेलाल, अमर पाल, महिलाओं में वीना, रंजना, लक्ष्मी तथा विकास विभाग में धर्मेन्द्र कुमार, प्रशासनिक विभाग में विनोद कुमार को कमान सौंपी गयी। इस दौरान शीशराम, राम कुमार, सुधीर, रजनीश आदि मौजूद रहे।