बारदातों से बचने के लिए सर्राफा व्यापारियों को पुलिस का हाई अलर्ट

Uncategorized

फर्रुखाबाद : अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा हरदोई में हुई सर्राफा व्यापारी से लूट को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी को दिये गये आदेश के क्रम में कोतवाली फतेहगढ़ में सर्राफा व्यापारियों की एक बैठक बुलायी गयी। बैठक में कोतवाल फतेहगढ़ जितेन्द्र सिंह परिहार ने सर्राफा व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठानों पर चौकसी बरतने के निर्देश दिये। जिससे अपराधिक घटनाओ पर नियंत्रण किया जा सके।

सर्राफा व्यापारियों को सहाल दी गयी कि मुख्य तिजोरी व दरबाजे पर गोपनीय अलार्म लगवायें, गोपनीय रूप से सीसीटीवी कैमरा लगवाये। जितने कर्मचारी एवं प्राइवेट गार्ड लगे हुए हैं सभी का पुलिस बैरीफिकेशन अवश्य करा लिया जाये। बिना बैरीफिकेशन के नौकरी पर न रखें। सुरक्षा में जो गार्ड तैनात रहता है उसको मुख्य द्वार पर न रख कर बल्कि ऐसे स्थान पर रखें जहां से मुख्य द्वार एवं काउन्टर पर उसकी नजर रहे। अवांक्षनीय तत्व उसको एक दम ओवर पावर न कर सकें।

जो कर्मी अलार्म व सीसीटीवी कैमरा लगाने आये उनके नाम पते व मोबाइल नम्बर पूर्व से ही नोट कर संभाल कर रखें। दुकान से घर जाने का समय सदैव एक न रखें व आने जाने का रास्ता भी बदलते रहें। अधिक धन व ज्वैलरी लाने व ले जाने के विषय में किसी को पूर्व में न बतायें। मुख्य दरबाजे के तालों को भी बदलते रहें। सम्बंधित थाना पुलिस का नम्बर वन टच पर रखें। धन एवं ज्वैलरी ले जाने वाले बैग में उसके बेस पर जीपीएस चिप का इस्तेमाल करें। यदि घटना हो भी जाये तो तत्काल अनावरण में सहायता मिलेगी।

इस दौरान सर्राफा व्यापारी कुमार चन्द्र, प्रमोद कुमार, सोनू गुप्ता, धर्मेन्द्र सिंह, जितेन्द्र सिंह, शशी कांत, सुनील वर्मा, गौरव गुप्ता आदि मौजूद रहे।