मजदूरों को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, ग्रामीणों ने लगाया जाम

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना राजेपुर क्षेत्र के चाचूपुर मोड़ के निकट शाहजहांपुर की तरफ जा रहे गन्ना लदे ट्रक ने मजदूरी कर लौट रहे साइकिल सवार मजदूरों को टक्कर मार दी। जिसमें एक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। आक्रोषित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया।

जानकारी के मुताबिक राजेपुर क्षेत्र के पट्टी दारापुर निवासी गौरव पुत्र शीषराम व उसका चचेरा भाई अरविंद पुत्र मकरंद अपने एक अन्य पड़ोसी सुनील पुत्र रामभरोसे के साथ फतेहगढ़ से मजदूरी करके लौट रहा था। तभी फर्रुखाबाद की तरफ से रूपापुर की तरफ जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे गौरव की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी और उसके चचेरा भाई अरविंद पुत्र मकरंद व साथी सुनील घायल हो गये। जिन्हें लोहिया अस्पताल भिजवाया गया। आक्रोषित ग्रामीणों ने बरेली हाइवे पर साइकिलें इत्यादि डालकर जाम लगा दिया। जिससे सड़क के दोनो तरफ लम्बी लम्बी लाइनें लग गयीं। सूचना पर एस एस आई विग्गन सिंह मौके पर पहुंचे व जाम खुलवाने का प्रयास किया।