फर्रुखाबाद: राजपूत रेजीमेंटल सेन्टर के करियप्पा काम्पलेक्स में सम्पूर्ण स्वास्थ्य प्रबंधन कार्यक्रम के अन्तर्गत सैनिकों को योग प्रशिक्षण दिया गया। रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल महेन्द्र एम वालिया पीएचडी, पीवीएसएम, एवीएसएम, एस एम ने योगा सिखाया।
राजपूत रेजीमेंट के जवानों, जेसीओज व अधिकारियों ने करियप्पा काम्पलेक्स में आयोजित हुए योग प्रशिक्षण कार्यक्रम में योग शिक्षा ग्रहण की। इस दौरान योग प्रशिक्षक रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल महेन्द्र एम वालिया ने कहा कि किसी भी काम को कुशलता पूर्व करने के लिए मानसिक, शारीरिक तथा आध्यात्मिक शक्ति की आवश्यकता होती है। योग से हमें तीनो प्रकार की शक्तियां प्राप्त होतीं हैं। योग से आत्मा से परमात्मा के मिलन की अनुभूति होती है।
13 से 19 दिसम्बर तक चलने वाले योग प्रशिक्षण का प्रातः व सायंकाल में आयोजन किया जायेगां वहीं महिलाओं को श्री वालिया की पत्नी श्रीमती इन्द्रा वालिया योग प्रशिक्षण देंगी।
शनिवार को सुबह हुए योग प्रशिक्षण कार्यक्रम में कार्यकारी कमांडेंट कर्नल राजेश पाणिकर, लेफ्टिनेंट कर्नल दलजीत सिंह, लेफ्टिनेंट कर्नल बलराज, मेजर विनय पाण्डेय, मेजर अमित परब, कैप्टन राधेश्याम, कैप्टन प्रसून सिंह, मेजर जानी पीके, सूबेदार मेजर नरेन्द्र सिंह सहित सेन्टर के अधिकारियों व जवानों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
केन्द्रीय विद्यालय में वार्षिकोत्सव सम्पन्न
फर्रुखाबाद : केन्द्रीय विद्यालय आर आर सी में वार्षिकोत्सव का शुभारंभ डप्टी कमांडेन्ट आर आर सी, कर्नल राजेश पाठिकर ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर बच्चों ने मोहन नृत्य पेशा कर आंमत्रित अतिथियों का दिल जीत लिया।
इस अवसर पर बच्चों को आशर्वाद देते हुए अभिभावकों को सलाह दी कि बच्चों की रुचि के अनुसार उनका कार्यक्षेत्र निर्धारित करने में बच्चों की सहायता करें। विजय बच्ची को पुरस्कार भी वितरित किये गये।