भाकियू नेताओ की मांग पर प्रधान के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश

Uncategorized

फर्रुखाबाद : भारतीय किसान यूनियन के लगभग दो दर्जन कार्यकर्ताओ ने जिला मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी व पुलिस अधीक्षक से भेंट कर नगला दाउद के प्रधान द्वारा ग्रामीण को पीटे जाने की शिकायत की। जिसके बाद  एसपी ने कमालगंज थानाध्यक्ष को कार्रवाई के निर्देश दिये हैं।

राजेपुर सराय मेदा निवासी हाफिज खुर्शीद आलम ने भाकियू नेताओं के साथ डीएम व एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत की कि 11 दिसंबर को जहानगंज रोड स्थित किता नगला गांव के निकट नगला दाउद के प्रधान फिरोज उर्फ अन्ना ने साथियों के साथ उसे रोक लिया और अभद्रता करने लगा। विरोध करने पर मारपीट कर धमकी देते हुए नरायनपुर गढि़या की ओर चला गया। इसकी उन्होंने थाने पहुंचकर सूचना दर्ज कराई थी। थाने से वापस घर जा रहा था। आरोपियों ने रास्ते में रोककर पुन: मारपीट की। भाकियू नेता ध्रुव प्रकाश मिश्र, दुर्गा नरायन मिश्र, पूर्व प्रधान मो.नफीस आदि ने कार्रवाई की मांग की। पुलिस अधीक्षक एन चौधरी ने थानाध्यक्ष कमालगंज को कार्रवाई के निर्देश दिये।