पंचायत युवा खेलकूद प्रतियोगिता में छात्र भिड़े

Uncategorized

फर्रुखाबाद: होमगार्ड विभाग द्वारा पंचायत युवा खेल अभियान प्रतियोगिता के तहत ब्रह्मदत्त स्टेडियम में आयोजकों की कमियों के चलते काफी अफरा तफरी का माहौल रहा। पहले दौड़ने को लेकर छात्र आपस में भिड़ गये। काफी मसक्कत के बाद छात्रों को शांत किया जा सका।

प्रतियोगिता में 200 मीटर दौड़ में सातों ब्लाकों के दो दो छात्रों को दौड़ाया जाना था। लेकिन आयोजकों की भ्रष्टाचारी रवैये के चलते कायमगंज के छात्र विवेक की जगह पर मोहम्मदाबाद के छात्र पुनीत को दौड़ा दिया गया। जिस पर छात्र विवेक ने हंगामा करना शुरू कर दिया। इसके बाद विवेक व पुनीत में जमकर विवाद हुआ। मामला बढ़ते बढ़ते मारपीट तक पहुंच गया। काफी मसक्कत के बाद छात्रों को शांत किया जा सका।