गहरी बोरिंग घोटाले की जांच को कमेटी गठित

Uncategorized

फर्रुखाबाद: वर्ष 2011-12 में लघु सिंचाई विभाग में गहरी बोरिंग योजना के अन्तर्गत किये गये घोटालों की जांच के लिए जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी के निर्देश पर जांच टीम गठित कर दी गयी है।

लघु सिंचाई विभाग द्वारा 118 गहरी बोरिंग के नाम पर विभाग से धन को निकाला गया। जबकि हकीकत में इन बोरिंगों के स्थान तक न मिलने की जानकारी जब अधिकारियों को ग्रामीणों द्वारा दी गयी तो इसकी शिकायत पहुंचते पहुंचते जिलाधिकारी तक पहुंच गयी। बीते दिन जिलाधिकारी ने मीटिंग के दौरान उप कृषि निदेशक को निर्देश दिये थे कि लघु सिंचाई विभाग द्वारा करायी गयीं 118 बोरिंगों की गंभीरता से जांच करायी जाये। लघु सिंचाई के अन्तर्गत की गयी गहरी बोरिंगों की जांच के लिए गठित की गयी टीम में उप निदेशक कृषि प्रसार, अधिशासी अभियंता जल निगम, सहायक अभियंता लघु सिंचाई को शामिल किया गया है।