फर्रखाबाद: ‘डा. जाकिर हुसैन ट्रस्ट’ में विकलांगों के लिये आये उपकरणों के वितरण में कथित घोटाले का मामला उठाने वाले अरविंद केजरीवाल को केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने पत्रकारों के सामने पूरी तरह नजर अंदाज करने का प्रयास किया। परंतु अरविंद केजरीवाल का नाम लेते ही जिस मासूमियत के साथ उन्होंने पूछा यह कौन है, तो उसके पीछे उनके मन की खिन्नता स्पष्ट थी।
शनिवार को अपने दो दिवसी दौरे पर यहां पहुंचे केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने यूं तो स्थानीय मीडिया के सभी सवालों का काफी विस्तार से जवाब दिया। यहां फतेहगढ स्थित लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में वार्ता के दौरान ऐसा लग रहा था कि जैसे उनको बात समाप्त करने कोई जल्दी नहीं है। केंद्र सरकार, विदेश नीति, पड़ोसी मुल्क और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों तक पर उन्होंने ने विस्तार से अपनी राय रखी। परंतु केजरीवाल के मुद्दे पर वह मीडिया के हत्थे नहीं चढ़े। जैसे ही उनके सामने केजरीवाल का नाम लिया तो वह सवाल समाप्त होने से पहले ही सलमान बड़ी मासूमियत से बोल पड़े कि ‘यह कौन है’। परंतु इस समय उनके चेहरे के भाव उनकी आवाज से मेल नहीं खा रहे थे। अंदर कहीं गहरी खिन्नता साफ नजर आ रही थी। जाहिर है कि सलमान केजरीवाल को नजर अंदाज करने का प्रयास कर रहे थे। अरविंद केजरीवाल द्वारा राजनैतिक दल बना लिये जाने के विषय में भी उन्होंने उसी अनभिज्ञता का प्रदर्शन किया।