मन्दिर पर कब्जा कराने गयी पुलिस को लोगों ने खदेड़ा

Uncategorized

फर्रूखाबादः शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खडियाई स्थित एक पुराने मन्दिर पर कब्जा कराने गयी पुलिस को अक्रोशित स्‍थानीय नागरिकों ने खदेड दिया।मन्दिर सौ साल पुराना बताया जा रहा है। जिसको लेकर दोनो पक्षो मे काफी दिनो से विवाद भी चल रहा था।
जानकारी के मुताबिक संवत 1972 (वर्ष 1916)  में गणेश जी के इस मन्दिर का निर्माण खडियाई निवासी मुन्शी नारायणप्रसाद कि पत्नी मुल्लो देवी ने करवाया था। जिसने काफी समय तक एक पाठशाला भी चलती रही। जिसके बाद इस मन्दिर पर खडियाई निवासी सदानन्द शुक्ला ने अपना कब्जा जमा लिया और कई वर्षो से उस पर एक पुजारी भी रख दिया।मन्दिर के पुजारी दारापुर हरदोई निवासी रामशकर मिश्रा ने बताया कि वह पिछले 50 वर्षो से मन्दिर पर पुजारी है।सदानन्द शुक्ला ने बताया कि मन्दिर उनके पुर्वजो का है। जिसकी देखभाल वह कर रहे है।
शुक्रवार को सदानन्द के पडोसी धनश्याम सक्सेना ने उस मन्दिर पर अपनी दावेदारी का दाव करते हुये मन्दिर को खाली करने का प्रयास किया तो बात बिगड गयी।कब्जे को दिलाने पहुंची पुलिस ने जैसे ही पुजारी का सामान मन्दिर से निकालना शुरू किया तो यह नजारा देख रही भीड़ आक्रोशित हो गयी इस दौरान पुलिस से विवाद भी हुआ।पुलिस पर स्थानीय भीड़ भारी पड़ी और भीड़ ने पुलिस को खदेड़ दिया। इस दौरान धनश्याम ने अदालत को आदेश भी लोगो को दिखाया।लेकिन भी भीड के आगे पुलिस कि नहीं चली, और पुलिस बैरंग वापस लौट गयी।
इस सम्बध में तिकोना चौकी इन्चार्ज छत्रपाल सिंह ने बताया की न्यायलय के आदेश पर पुलिस कब्जा दिलाने गयी थी।उन्होने कहा कि उनके साथ अदालत से एक अमिन भी गया था।उन्होने दावा किया कि पुलिस ने उस व्यक्ति को कब्जादिला भी दिया। पुलिस से कोई विवाद नही हुआ।