जनपद में 47 लाख की कीमत से बनेगा आधुनिक पोस्टमार्टम हाउस

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जनपद में जर्जर हो चुके पोस्टमार्टम भवन निर्माण के लिए पिछले वर्ष ही 47 लाख रुपये शासन द्वारा मुहैया कराये जा चुके हैं। लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बाद आखिर प्रशासन को अब आधुनिक सुविधाओं से युक्त पोस्टमार्टम हाउस बनाने की सुध आ ही गयी।

फतेहगढ़ स्थित पुराने पोस्टमार्टम हाउस के सामने ही नये पोस्टमार्टम हाउस के भवन के लिए भूमि का चयन कर लिया गया है। गुरुवार को आधुनिक पोस्टमार्टम हाउस के लिए निहास इत्यादि भरने का काम शुरू कर दिया गया है। जल्द ही जनपदवासियों के लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस 47 लाख कीमत से यह पोस्टमार्टम हाउस बनाया जायेगा।

नये पोस्टमार्टम भवन निर्माण उत्तर प्रदेश श्रम एवं निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड कानपुर को दिया गया है। ठेकेदार सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इंजीनियर जे के सिंह की देखरेख में पूरा निर्माण कार्य कराया जायेगा।