प्रधानाचार्य के घर दस लाख की चोरी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर में कोतवाल न होने का पूरा फायदा चोर उठाने से नहीं चूक रहे हैं और पकड़े भी जाते हैं तो कोतवाली से ही ले देकर छूट जाते हैं। बीती रात शहर क्षेत्र के पलरिया स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य के घर चोरों ने नगदी जेबर सहित दस लाख की चोरी कर ली और दबे कदमों से रफूचक्कर हो गये। मामले की सूचना पुलिस को दी गयी तो पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली।

सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य वीरेन्द्र कुमार औदीच्य अपने घर के ऊपरी मंजिल पर कक्षा पांच तक स्कूल चलाते हैं। वीरेन्द्र रात अपनी पत्नी विश्व मोहिनी के साथ बढ़पुर स्थित एक गेस्टहाउस में भांजी की शादी में सरीक होने गये थे। देर रात तकरीबन दो बजे विश्व मोहिनी अपने लड़कों के साथ तबियत खराब होने के चक्कर में घर पहुंचीं तो उनकी नजर खुले हुए दरबाजे पर पड़ी। अंदर जाकर देखा तो अलमारी इत्यादि टूटे पड़े थे। वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि चोरों ने अलमारी तोड़कर तकरीबन सात लाख का जेबर सोने का, डेढ़ लाख चांदी का जेबर और डेढ़ लाख रुपये तकरीबन नगद उड़ा दिये। मामले की सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की। वीरेन्द्र कुमार औदीच्य की तहरीर पर पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।