फर्रुखाबाद: थाना कंपिल क्षेत्र की चौकी शिवारा के अन्तर्गत ग्राम गूजरपुर में गुरुवार को दबंगों ने शाक्य विरादरी के घर में घुसकर मारपीट व फायरिंग शुरू कर दी। दबंगों की गोली से एक महिला की मौत हो गयी व तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
जानकारी के अनुसार गूजरपुर में ब्राम्हणों व यादवों में कुछ दिनों से दबंगई को लेकर विवाद चला आ रहा था। जिसको लेकर बीते मंगलवार को यादव बिरादरी के कुछ लोगों ने अखिलेश मिश्रा व उनके पुत्रों को पकड़कर जमकर मारपीट कर दी थी। जिसके बाद अखिलेश इस बात से अपने गांव के ही शाक्य समुदाय के लोगों से खुन्नस मान गये कि उन्होंने बचाया क्यों नहीं।
इसी बात को लेकर गूजरपुर निवासी सियाराम शाक्य से गुरुवार सुबह अखिलेश मिश्रा व उनके पुत्र सिंटू, पिंटू, टिल्लू, पवन, मिलन, सिल्लन ने कहा कि उन्होंने मुझे यादवों द्वारा पीटे जाने पर क्यों नहीं बचाया। जिस पर वेदराम पुत्र गोकरन, शिशुपाल पुत्र भोला, सियाराम पुत्र गोकरन, नवल पुत्र गोकरन को घर में घुसकर मारपीट शुरू कर दी।
जिसके बाद ने अखिलेश मिश्रा व उनके पुत्र सिंटू, पिंटू, टिल्लू, पवन, मिल्लन, सिल्लन ने जमकर गोलीबारी की। गोली लगने से नवल किशोर की की 30 वर्षीय पत्नी मुन्नी देवी की मौके पर ही मौत हो गयी। वेदराम पुत्र गोकरन को सीने में गोली लगी व शिशुपाल पुत्र भोला, सियाराम पुत्र गोकरन को बांह में गोली लगी है। शिशुपाल व सियाराम को लोहिया अस्पताल भिजवाया गया है। मृतक मुन्नीदेवी के शव का पुलिस ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर क्षेत्राधिकारी, कायमगंज कोतवाली प्रभारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया।