फर्जी शिकायत लेकर पहुंचीं नेत्रियों को डीएम ने लताड़ा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी के जनता दर्शन में गैस कालाबाजारी की फर्जी शिकायत लेकर पहुंचीं नेत्रियों को जिलाधिकारी ने लताड़ लगाते हुए भगा दिया। डीएम ने महिलाओं को कालाबाजारी करने वालों के नाम व शिकायत कर्ता के नाम जैसे ही पूछे तो महिला नेताओं के साथ गयीं महिलायें पीछे गेट से खिसकने लगीं।

मीडिया में फोटो छपवाने का शौक क्या लगा कि, महंगाई हो, एफडीआई हो, गैस काला बाजारी हो या कोई राजनीतिक मामला हो बस पांच  महिला साथियों के साथ कलक्‍ट्रेट पहुंच गयीं । ऐसे ही कुछ महिला नेत्रियों का हाल उस समय दिखा जब जिलाधिकारी ने उन्हें फटकार लगा दी। हुआ यूं कि बुधवार को महिला नेत्री रमला राठौर व सुमन राठौर अपनी कुछ महिला साथियों के साथ जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी को शिकायती पत्र देने पहुंचीं। जिस शिकायती पत्र पर न ही गैस कालाबाजारी करने वालों के नाम थे और न ही शिकायत करने वाली उस महिला के जिसके घर गैस समय से न पहुंची हो। यह देखकर जिलाधिकारी का गुस्सा फूट पड़ा। जिलाधिकारी ने महिला नेत्रियों से गैस कालाबाजारी करने वालों के नाम पूछे व कहा कि आपके पास गैस रसीद है जिसमें गैस समय से न पहुंची हो। जिस पर महिला नेता एक दूसरे का मुहं ताकने लगीं। फिर क्या था जिलाधिकारी ने नेत्रियों की जमकर लताड़ लगा दी। यह देख साथी महिलायें पीछे के गेट से चुपचाप खिसक गयीं।