सब जानते हैं कि ज्यादा मेकअप से स्किन खराब होने का डर रहता है, लेकिन हाल ही में हुए एक शोध में यह बात सामने आई है कि लिपस्टिक में पाई जाने वाली लेड की ज्यादा मात्रा सीधा आपके आईक्यू को कम करता है। जाहिर है कि यह केवल लिपिस्टिक लगाने वाली लड़कियों के लिये ही नहीं उनके पार्टनर्स के लिय भी हानिकारक है जो उनके खूबसूरत होंठों पर किस करते हैं। लिपस्टिक के 22 ब्रैंड्स पर की गई टेस्टिंग के दौरान यह बात सामने आई, कि उनमें से लगभग 55 फीसदी लिप प्रॉडक्ट्स जहरीले थे।
अंडरराइटर्स लैबोरेट्रीज ने खुलासा किया कि 22 में से 12 में लेड की कुछ मात्रा पाई गई। बोस्टन लीड पॉयजनिंग प्रिवेंशन प्रोग्राम के मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर सीन पालफ्रे ने बताया कि हालांकि लेड की मात्रा कम है लेकिन यह भी मेन्टल हेल्थ को नुकसान पहुंचाने के लिए काफी है। होठों पर लगी लिपिस्टिक लगाने वाली के साथ ही उनको किस करने वाले पार्टनर के भी मुंह में जा सकती है।
उन्होंने बताया कि लैड की जरा सी भी मात्रा कन्ज्यूम करने से आपके आईक्यू आपके व्यवहार और आपकी सीखने की क्षमता पर सीधा असर पड़ता है। इसीलिए ऐंटि लेड एक्टिविस्ट बच्चों और गर्भवती महिलाओं को इसके संपर्क में आने से रोकने के लिए कहते हैं। मौजूदा समय में फूड एंड ड्रग ऐडमिनिस्ट्रेशन ने लिपस्टिक में लेड के इस्तेमाल को कम करने के लिए कोई मापदंड तय नहीं किए हैं। शोधकर्ताओं ने यह बताने से इनकार कर दिया कि किन ब्रैंड्स पर शोध किया गया लेकिन यह जरूर बताया कि ये अमेरिका में सबसे ज्यादा बिकने वाले लिपस्टिक ब्रैंड हैं।
बोस्टन सीसा विषाक्तता रोकथाम कार्यक्रम के चिकित्सा निर्देशक डॉक्टर शॉन पालफ्रे ने चेतावनी देते हुए कहा कि सीसे की कम मात्रा के संपर्क में आने से भी स्वास्थ्य संबंधी गंभीर खतरे पैदा हो सकते हैं और इससे मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ सकता है। पॉलफ्रे ने कहा, ‘हमें पता चला है कि सीसे की कम मात्रा भी आपके दिमाग, आपके व्यवहार और सीखने की क्षमता पर प्रभाव डाल सकती है।’ सीसे को जानबूझ कर लिपस्टिक में नहीं डाला जाता, लेकिन इसमें मिलाए जाने वाले कई रंग खनिज आधारित होते हैं। इसमें प्राकृतिक रूप से मिट्टी, पानी और हवा में पाया जाने वाला सीसा पाया जाता है। सेफ कॉस्मेटिक अभियान की जेनेट नूडेलमैन ने कहा कि चिंता की बात यह है कि आधे से ज्यादा लिपस्टिक में सीसा पाया गया। हालांकि इनमें आधे यह साबित नहीं कर रहे हैं कि लिपस्टिक को बिना सीसा के बनाया जा सकता है।