लोहिया ग्रामों में डीएम का दौरा, बीडीओ बढ़पुर को प्रतिकूल प्रविष्टि

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी बी ने डा0 राममनोहर लोहिया समग्र गाम योजना के तहत चयनित मीरपुर तथा याकूतगंज ग्रामों का दौरा किया। दौरे के दौरान अमानक निर्माण पाये जाने पर जिलाधिकारी ने भवन प्रभारी व अधिशासी अभियंता आरईएस के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने सबसे पहले मीरपुर गांव के स्कूल का निरीक्षण किया। जहां पर बच्चों को ड्रेस वितरण की जानकारी ली। बच्चों से 46 गुणा 75 को हल करने को कहा गया तो किसी ने हल नहीं कर पाया। इस पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित अध्यापक के खिलाफ कार्यवाही के आदेश दिये। स्कूल की बिल्डिंग खराब होने व छत सही न देख जिलाधिकारी ने बीएसए को सम्बंधित भवन प्रभारी के विरुद्व कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

इस दौरान विधवा पेंशन, वृद्वावस्था पेंशन, विकलांग पेंशन के लाभार्थियों की सूची मुख्य विकास अधिकारी आई पी पाण्डेय ने सुनाते हुए ग्रामीणों से सत्यापन कराया। मृतक अरविंद व जबर सिंह की पेंशन मंजूर होने पर जिलाधिकारी ने सेक्रेटरी को हिदायत दी कि भविष्य में ठीक से घर घर जाकर सत्यापन करें। ग्रामीणों ने शिकायत की कि गांव में कई गलियों का सर्वे नहीं कराया गया जिस पर डीएम ने अधिशासी अभियंता आर ई एस को प्रतिकूल प्रविष्टि दिये जाने के आदेश दिये।

इसके बाद जिलाधिकारी याकूतगंज गांव में पहुंचे। जहां पर आंगनबाड़ी केन्द्र के बारे में ग्रामीणों से पूछा गया तो ग्रामीणों ने बताया कि केन्द्र पर न तो बच्चों को पंजीरी इत्यादि का वितरण होता है और न ही कार्यकत्रियां कभी दिखायी पड़तीं हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने सुपरवाइजर विद्या देवी को बढ़पुर ब्लाक से हटाने तथा एसडीएम सदर से पूरे प्रकरण की जांच कराने के निर्देश दिये। गांव के सरकारी अस्पताल पर अवैध कब्जेदारों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिये। दोनो ग्रामों में विकास कार्यों में शिथिलता बरतने पर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी बढ़पुर को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिये।