बाम्बे आवासों में घपले की जांच कराने को लोकायुक्त को भेजा पत्र

Uncategorized

कमालगंज (फर्रुखाबाद): कमालगंज नगर पंचायत के अन्तर्गत सपा शासन काल में कराये गये बाम्बे आवासों के निर्माण व आवंटन में धांधली की जांच कराने के लिए भुक्तभोगी नागरिकों ने लोकायुक्त को पत्र भेजकर जांच कराये जाने की मांग की है।
विदित हो कि सन 2003-04 में 40 लाख रुपये के बजट से 100 आवास बाम्बे आवास योजना के तहत गरीबों के लिए बनवाये गये थे। जिनका निर्माण कार्य नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) द्वारा कराया गया था। जिसमें नलकूप संख्या दो के निकट 20 आवास बनवाये गये थे। नलकूप संख्या तीन के निकट 64 आवासों का निर्माण करवाया गया था। इन आवासों में घटिया निर्माण सामग्री लगाकर निर्माण कराया गया था। आवासों में पानी इत्यादि की सप्लाई तो नहीं करायी गयी वहीं लेट्रिन टेंक भी नहीं बनवाये गये। वहीं लाभार्थियों से पांच पांच हजार रुपये डूडा द्वारा जमा करा लिये गये। लेकिन आज तक लाभार्थियों को डूडा द्वारा ली गयी धनराशि वापस की गयी और न ही आवास आवंटित किये गये। अब आवासों के दरबाजे खिड़की टूट चुकी है व बिल्डिंग जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी है।

इस सम्बंध में कई बार जिलाधिकारी को भी शिकायत की गयी लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही अमल में नहीं लायी गयी। लाभार्थियों ने लोकाआयुक्त से इसकी जांच कराकर दोषियों के विरुद्व कार्यवाही की मांग की गयी है। मांग करने वालों में धर्मेन्द्र कुमार वर्मा निवासी अशोक नगर सहित कई अन्य लोग शामिल हैं।