अल्पसंख्यक मोहल्ले में गश्ती पुलिस तैनात करने की मांग

Uncategorized

फर्रुखाबाद: आये दिन लूट चोरी व अन्य आपराधिक घटनाओं से परेशान अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने सपाइयों के साथ मिलकर पुलिस अधीक्षक से मोहल्ले में गश्ती पुलिस तैनात किये जाने की मांग की है।

समाजवादी अल्पसंख्यक लोगों ने पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी को दिये गये पत्र में कहा है कि बंगशपुरा निवासी मुकीम पुत्र नई म 2 दिसम्बर को रात सवा नौ बजे अपना कारखाना बंद करके बाइक से अपने घर जा रहा था तभी अज्ञात लुटेरों ने रोक कर उससे पांच हजार रुपये लूट लिये। इस तरह की मोहल्ले के लोगों के साथ आये दिन घटनायें घटित होती हैं। नखास चौकी पुलिस को सूचना दिये जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं करती। जिससे चोरों, लुटेरों व अराजक तत्वों के हौसले बुलंद हैं। नागरिकों ने एसपी से मांग की कि मोहल्ले में स्थायी रूप से मोहल्ला बंगशपुरा में दो सिपाहियों की ड्यूटी लगायी जाये।

इस दौरान मोहम्मद मुकीम, मोहम्मद नईम, मोहम्मद आफाक, अनस सिद्दीकी, मुकीम प्रधान, अकील, रईस, जावेद खान, मोहम्मद महताब खान, मो मुश्तकीम खान, मो0 इस्लाम, मो0 जीमल आदि मौजूद रहे।