बसपा की समीक्षा बैठक में अंटू की मौजूदगी से कयासों का बाजार गर्म

Uncategorized

:नसीमुद्दीन ने ली सामान्य ज्ञान परीक्षा- जिलाध्यक्ष फेल:

फर्रुखाबाद: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बसपा कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलने आये पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने यहां एक शीतगृह में कार्यकर्ताओं की बैठक ली। बैठक के दौरान माहौल किसी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता जैसा नजर आया। मजे की बात है कि इस सामान्य ज्ञान परीक्षा के दौरान पार्टी के जिलाध्यक्ष मंत्री के सवालों का जबाव न दे सके। बैठक में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अंटू मिश्रा की उपस्थिति को लेकर राजनैतिक कयास लगते रहे।

विदित है कि केन्द्र में एफडीआई व अन्य मुद्दों को लेकर चल रही राजनैतिक उठापटक के बीच मध्यावधि चुनाव की संभावनाओं के मद्देनजर लगभग सभी राजनैतिक दलों ने अपनी अपनी पार्टी की जमीनी हकीकत का अंदाजा लगाना शुरू कर दिया है। अधिकांश राजनैतिक दलों ने अपने संभावित प्रत्याशियों के नामों की भी घोषणा कर दी है। ऐसे में रविवार को बसपा के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने भी यहां बैठक कर कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोली। कार्यकर्ता बैठक का आयोजन नगर की ठंडी सड़क स्थित एक शीतगृह में किया गया। बंद दरबाजों के पीछे हुई इस बैठक में यद्यपि मीडिया का प्रवेश वर्जित था। परन्तु फिर भी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं ने पार्टी और बहन मायावती के प्रति आस्था को नापने के लिए सामान्य ज्ञान परीक्षा का भी दौर चला। नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बसपा जिलाध्यक्ष अजय भारती से जब यह पूछा कि मायावती पहली बार कब और कहां से लोकसभा का पहला चुनाव जीती थीं तो श्री भारती मुहं ताकते रह गये।

बैठक के दौरान एनआरएचएम घोटाले में बर्खास्त और सीबीआई जांच में फंसे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अंटू मिश्रा की उपस्थिति को लेकर भी राजनैतिक कयास लगाये जाते रहे। विदित है कि श्री मिश्रा काफी समय से बसपा के राजनैतिक पटल से गायब हैं। विगत विधानसभा चुनाव के दौरान भी अंटू मिश्रा निवर्तमान विधायक होने के बावजूद कहीं नजर नहीं आये। एक बार फिर उनके फर्रुखाबाद आना जाना शुरू कर देने से कई कयास लगाये जा रहे हैं। बसपा ने लोकसभा चुनाव के लिए तो उम्मीदवार के तौर पर ठाकुर जयवीर सिंह का नाम तो घोषित कर ही दिया है। परंतु जातीय समीकरणों के आधार पर जयवीर सिंह के समीकरण डगमगा रहे है। करीब 6 महीनों में जयवीर सिंह ने लोगों के बीच कोई पहचान भी नहीं बना पायी है।सूत्रों की मने तो पार्टी ब्राह्मण उम्मीदवार उतारने पर विचार कर रही है। इसी लिए अन्टू मिश्रा को आज की समीक्षा बैठक में पेश किया गया।