फर्रुखाबाद : गढ़िया ढिलावल निवासी रामप्रकाश के पांच वर्षीय पुत्र रमन पाल का शव बघार नाले में बरामद होने की सूचना से कई राजनीतिक दलों के लोग मौके पर पहुंचे और रामप्रकाश को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।
रमन की हत्या कर शव नाले में फेंक देने की सूचना पर जहां कई ग्रामों के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो वहीं सबसे पहले जनक्रांति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश राजपूत ने घटना स्थल पर पहुंचकर हाल चाल लिये। तत्पश्चात बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष अजय भारती के अलावा बसपा के पूर्व ब्लाक प्रमुख उमर खां भी अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गये और पुलिस पर निष्पक्ष जांच करने व आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने की मांग की। फिलहाल रमन हत्याकाण्ड ने अब राजनीतिक रूप लेना शुरू कर दिया है।
बसपा नेता उमर खां ने मासूम रमन के शव को देखने के बाद कहा कि अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं। सरे आम अपराध हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मासूम रमन की गुम्सुदगी 4 दिन पहले लिखी गयी थी पर पुलिस नहीं जागी और आखिर में उसकी लाश मिली। उन्होंने मांग की रमन के हत्यारों को जल्द गिरफ्तार किया जाए। बसपा जिलाध्यक्ष अजय भारती, महासचिव सुदेश पाल और कई अन्य बसपा नेता भी घटनास्थल पर पहुंचे। पाल सभा के अध्यक्ष श्री कृष्ण पाल और युवा संगठन के नेता उदय भान पाल भी काफी देर तक घटना स्थल पर रहे।सभी के मुह से यही निकल रहा था कि कातिल को यह तो समझना चाहिए था कि इस मासूम ने उनका क्या बिगाड़ा था। अगर किसी से दुश्मनी थी तो उससे ही दुश्मनी निभानी चाहिए थी।