सीएमओ के दौरे में सीएचसी में लगे खामियों के अम्बार, १० एएनएम का वेतन रोका

Uncategorized

कायमगंज (फर्रुखाबाद) : मुख्य चिकित्साधिकारी डा० राकेश कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्यकेन्द्र कायमगंज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें अस्पताल में खामियों के अम्बार दिखायी दिये। हर तरफ शिकायतें ही शिकायतें मिलने पर उन्होंने १० एएनएम का वेतन रोकने की संस्तुति की।  सीएमओं ने स्वास्थ्य कर्मियों व ऐनमों को जमकर फटकार लगायी। वहीं जननी सुरक्षा योजना की तहत मिलने वाली चेंक काटे जाने में विलम्व को लेकर सीएमओं ने स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी गिरिजेश सैनी को भी जमकर फटकारा।
गुरूवार को  डा0 राकेश कुमार ने कायमगंज सीएचसी पर पहुंचकर सबसे पहले प्रसूताओं को मिलने वाली जननी सुरक्षा योजना के तहत चेंकों के बारे में जानकारी ली तथा चेक वितरण कर रहे स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी गिरिजेश सैनी से कहा कि चेक बांटने में इतना बिलम्व क्यों है, तो जबाब में गिरिजेश ने कहा कि खाते में पैसा नहीं है। यह सुनते ही सीएमओं आग बबूला हो गये और जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि प्रसूताओं को 24 घण्टे के बाद चेक दे दिया जाये। प्रसूताओं को लगभग 36 घण्टे के बाद ही अस्पताल से छुट्टी दी जाये। अगर कोई प्रसूता 24 घण्टे से पहले ही अस्पताल छोडकर अपनी मर्जी से जाती है, या फिर अस्पताल कर्मियों द्वारा छुट्टी दे दी जाती है, तो उस प्रसूता को चेक नहीं दिया जायेगा। वहीं अस्पताल कर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

वहां मौजूद ऐनमों व एचबी कर्मचारियों से पूंछा कि तुम्हारे यहां 1400 नियोजित कार्यक्रम हैं। जिनमें से 856 नियोजित कार्यक्रम ही अभी तक किये गये हैं। इन नियोजित कार्यक्रमों को जल्द से जल्द पूरा किया जाये। सीएमओं ने कहा कि आपके क्षेत्र में आरआई प्रोग्राम के तहत 8 सेण्टर खाली हैं। इन सेण्टरों को जल्द से जल्द भरा जाये और इसका चार्ज अस्पताल के एचबी को दिया जाये। वहीं उन्होंने ऐनमों से कहा कि आरआई के तहत परिवार कल्याण, कापर्टी, मोतियाबिन्द की क्षेत्र में एक एक घर में जाकर जांच की जाये। वहीं उन्होंने कहा कि एमसीएच चाइल्ड टैªकिंग नहीं की जा रही है। चाइल्ड टैªकिंग प्रोग्राम भी पूरा किया जाये। वहीं उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कम्प्यूटर आपरेटर की नियुक्तियां आगामी 10 तारीख तक कर दी जायेंगी। ऐनम एवं आशा बहुएं अपने खाते से अपने क्षेत्र में 10 हजार रूपये तक खर्च कर सकती हैं। यह धनराशि वे अपने क्षेत्र के ग्राम प्रधानों की सहमति से ही खर्च कर सकेंगी। वहीं सीएमओं डा0 राकेश कुमार ने 10 ऐनमों का वेतन रोकने की संस्तुति की तथा इन ऐनमों से कहा कि अगर इस माह के अन्त तक कोई केस नहीं किया तो आप लोगों का वेतन काटा जायेगा। वहीं स्टाफ नर्स रोमिता संविदा को बुलाकर कडी चेतावनी देते हुए कहा कि कोई भी प्रसूता 36 घण्टे से पहले अस्पताल से नहीं जायेगी। प्रसूता को 24 घण्टे के बाद चेक दिया जायेगा। चेक दिलाने की जिम्मेदारी स्टाफ नर्स की है।

वहीं टूटे पडे़ बैड़ को देखकर चिकित्साधीक्षक डा0 अखिलेश कुमार से कहा कि यह बैड़ यहां कैसे पड़ा है तो डा0 अखिलेश कुमार ने कहा कि इसको हटाने के लिए यहां ड्यूटी पर बार्डब्वाय से कहा जा चुका है तो सीएमओ ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अस्पताल के सभी कर्मचारी अपनी अपनी ड्यूटी अच्छी तरीके से निभायें। नहीं तों उनके खिलाफ कडी चेतावनी दी जायेगी। इस मौके पर सुशील कुमार गुप्ता, पूनम गंगवार, सुभाष, सुरेश, मुरारी सिंह यादव आदि कर्मचारी मौजूद रहे।