रोड पर काम रुकने से थाने पहुंचे मनरेगा मजदूर

Uncategorized

कमालगंज (फर्रुखाबाद): थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम कतरौली पट्टी के मजरा टड़ौआ में चकरोड पर पड़ रही मिट्टी को दबंग ग्रामीण द्वारा न पड़ने देने पर मनरेगा मजदूर ग्राम रोजगार सेवक के साथ थाना कमालगंज जा धमके। जहां पर पैमाइस कराकर विवाद सुलझाने की बात कहकर मजदूरों को वापस कर दिया गया।

ग्राम कतरौली पट्टी के मजरा टड़ौआ में बृजेश के खेत के सामने चकरोड पर मनरेगा मजदूरों द्वारा मिट्टी डाली जा रही थी। जिस पर बृजेश ने अपने खेत से मिट्टी खोदने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर ग्राम रोजगार सेवक प्रदीप कुमार व बृजेश कुमार में विवाद हो गया। विवाद के बाद काम रोक दिया गया।
रोजगार सेवक व मनरेगा मजदूरों ने खण्ड विकास अधिकारी एल आर गुप्ता से आकर शिकायत की। एल आर गुप्ता ने प्रार्थनापत्र पर थाना कमालगंज के लिए भेज दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनो पार्टियों को शांती बनाये रखने के निर्देश दिये और कहा कि राजस्व विभाग से पैमाइस करायी जायेगी।

वहीं ग्राम प्रधान उर्मिला पत्नी जगदीश का कहना है कि बृजेश पुत्र अमर सिंह नाजायज तरीके से लेवर को धमका रहे हैं। जबकि चकरोड पर सही मिट्टी डलवाने का कार्य करवाया जा रहा था।