प्रधान की सह पर दबंगों ने मजार की भूमि पर किया अवैध कब्जा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पुरानी घटियाघाट स्थित बड़े बाबा की वर्षों पुरानी मजार की भूमि पर प्रधान की सह पर दबंगों ने कब्जा कर लिया। ग्रामीणों का आरोप है कि इस अवैध कब्जे के मामले में घटियाघाट चौकी पुलिस भी शामिल है। जिससे पुलिस इस पर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।

पुरानी घटियाघाट स्थित वर्षों पुरानी बड़े बाबा की मजार के आस पास जमीन पड़ी थी। जिस जमीन पर दो नीम के पेड़ खड़े थे व सुविधा के लिए एक सांसद निधि से नल भी लगवाया गया था। लेकिन सोता बहादुरपुर के प्रधान जीमल अहमद ने यह जमीन अपने एक चहते रामनिवास पुत्र छोटेलाल निवासी कड़हर को दे दी। जिस पर रामनिवास ने निर्माण कार्य शुरू कर दिया। रामनिवास ने सांसद कोटे से लगाया गया नल भी अपने निर्माण के अंदर कर लिया। तब मोहल्ले वालों ने विरोध किया व इस सम्बंध में चौकी पुलिस से शिकायत की। लेकिन चौकी पुलिस ने रामनिवास पर कोई कार्यवाही नहीं की और ग्रामीणों को उल्टे पांव लौटा दिया। जिस पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि घटियाघाट चौकी पुलिस ने रामनिवास से पैसे खा लिये। जिससे वह रामनिवास के खिलाफ कार्यवाही करने से कतरा रही है।

ग्रामीण नरेश बाबू, मनोज, पवन, गुल्लू इत्यादि ने बताया कि रामनिवास से प्रधान ने मोटी रकम लेकर यह जमीन दी है। जिससे प्रधान विरोध नहीं कर रहे उल्टा सहयोग कर रहे हैं। यदि निर्माण कार्य नहीं रुका तो वह लोग जिलाधिकारी से शिकायत करेंगे।