बालू खनन माफिया वसूल रहे 1200 रुपये प्रति ट्राली: किसान यूनियन

Uncategorized

फर्रुखाबाद: भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने जिलाधिकारी को पत्र सौंपकर अवगत कराया है कि उनके क्षेत्र में बालू माफिया सक्रिय हैं। 1200 रुपये प्रति ट्राली अवैध वसूली कर धड़ल्ले से बालू खनन किया जा रहा है। किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने डीएम से बालू खनन बंद कराने की मांग की है।

किसा यूनियन कार्यकर्ताओं ने पत्र में कहा कि बालू खनन का गोरख धंधा गंगा घाट श्रंगीरामपुर, भोला नगला, कमालगंज, चाचूपुर में बालू खनन पर प्रति ट्राली 1200 रुपये वसूले जा रहे हैं। जिसमें पुलिस की मिलीभगत के चलते बालू खनन माफिया धड़ल्ले से फर्जी रसीदें काट रहे हैं। किसान नेताओं ने कहा कि यदि बालू खनन न रोका गया तो वह धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। नेताओं ने श्रंगीरामपुर में लगने वाले कार्तिक मेले में पीने के पानी की व्यवस्था के लिए हैण्डपम्प सही कराये जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि कमालगंज क्षेत्र में मात्र 4 घंटे ही बिजली किसानों को मिल पा रही है। जिससे किसानों की फसलें सूखी जा रहीं हैं, समय पर सिंचाई नहीं हो पा रही है। जिससे किसानों को कम से कम 14 घंटे विद्युत उपलब्ध करायी जाये।

इस दौरान अवनीश कुमार, जुनैद, कमलेश कुमार, विनय गौतम, राजीव चौरसिया, अब्दुल, रामनरेश, रामकिशोर, अनिल, तारादेवी, अर्चना, सुनीता, राधा देवी, सीता आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।