फर्रुखाबाद: बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी कार्यकर्ताओं के पेंच कसने के लिए तीन दिसम्बर को फर्रुखाबाद पहुंच रहे हैं। जहां वह एक समीक्षा बैठक में भाग लेंगे। कयास लगाये जा रहे हैं कि यह बैठक आने वाले 2014 के चुनाव को लेकर ही की जायेगी।
बीते आठ माह से गुमनामी में चली गयी बसपा को पुनः सत्ता में लाने के लिए पार्टी के शीर्ष नेताओं ने कमर कसनी शुरू कर दी है। जिसके चलते जनपद वार सभाओं का आयोजन भी किया जा रहा है। जहां से विपक्षियों पर हमला बोला जाता है। आने वाले 3 दिसम्बर को जिले में कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक करने के लिए नसीमुद्दीन सिद्दीकी के साथ बसपा के प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर भी पहुंचेंगे।
समीक्षा बैठक का आयोजन ठंडी सड़क स्थित लक्ष्मी कोल्ड स्टोरेज परिसर में किया जायेगा। जहां पहले भी बसपा की कई बैठकें सम्पन्न होती रहीं हैं। इस सम्बंध में बसपा जिलाध्यक्ष अजय भारती ने बताया कि राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी व प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर का स्वागत पूरी जोरदारी से किया जायेगा। इसके लिए कार्यकर्ताओं ने व्यवस्था करना भी शुरू कर दी है।