तुलसी की भांवरों पर महिलाओं ने किया नृत्‍य

Uncategorized

फर्रुखाबाद : शनिवार तड़के बरगदिया घाट गंगा तट पर ठाकुर जी महाराज व तुलसी परिणय सूत्र में बंधे। महिलाओं व पुरुषों में कन्यादान की होड़ रही। श्रद्धालुओं ने दिल खोलकर चढ़ावा चढ़ाया। इस दौरान बैंड पर मंगलगीत गाकर महिलाओं ने नृत्य किया और आतिशबाजी छुड़ाई गई।

तड़के गोला कोहना स्थित राधा-कृष्ण मंदिर से ठाकुर जी की बरात की शुरुआत हुई। बरात में भगवान गणेश, तुलसी व ठाकुर जी की झांकी शामिल हुई। ढोल व बैंड बाजे के साथ गीतों पर बराती नृत्य कर बरगदिया घाट स्थित गंगातट पर पहुंचे। बरात कचहरी रोड, गाड़ी खाना, कोतवाली रोड होकर गुजरी। शोभायात्रा के साथ चल रहे बरातियों का शहर में आधा दर्जन से ज्यादा स्थानों पर स्वागत किया गया। बरगदिया घाट पर बरात पहुंचते ही द्वारचार की रस्म शुरू हुई। श्रद्धालुओं ने ठाकुर जी महाराज की आवभगत की गई। द्वारचार के बाद जब भांवरों की रस्म हुई तो जमकर आतिशबाजी छुड़ाई गई। भांवर के दौरान महिलाओं ने नृत्य कर मंगलगीत गाये और तुलसी का कन्यादान किया।

रवीश द्विवेदी, संजू रस्तोगी, राजेन्द्र गुप्ता, लक्ष्मण प्रसाद, कुलदीप, शशीभूषण, आनंद अग्रवाल, राजीव बाथम, अभिषेक श्रीवास्तव, शिखर सक्सेना, लक्ष्मण टंडन, संगम शुक्ला व्यवस्था में रहे।