फर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के बंधौआ स्थित काशीराम कालोनी में अचानक उस समय अफरा तफरी मच गयी जब पड़ोसियों ने बृजलाल के मकान से आग की लपटों को निकलते देखा। मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गयी। जब तक फायर ब्रिगेड पहुंचती तब तक घर में बेटी के दहेज के लिए रखा लाखों का सामान व नगदी जलकर राख हो गयी।
काशीराम कालोनी बंधौआ में बृजलाल का दूसरे मंजिल पर 3/32 नम्बर का मकान है। गुरुवार को वह अपनी पत्नी शकुंतलादेवी के साथ मोहम्मदाबाद के ग्राम हमीरपुर नीवकरोरी अपने भतीजे आदेश के शादी समारोह में शामिल होने गया था। घर पर उसका बेटा संदीप अकेला था। बीती रात संदीप मकान को अंदर से बंद करके सो गया। प्रातः तकरीबन 5 बजे शार्ट सर्किट से आग लग गयी। आग इतनी तेज थी कि चंद मिनटों में ही पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया। खिड़कियों से धुआं निकलता देख पड़ोसियों ने उसके पुत्र संदीप को जगाया और मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गयी। जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची उससे पहले घर में रखा बृजलाल की बेटी की शादी की सामान टीवी, फ्रिज, कपड़े, ब्रिफकेश तथा 15 हजार रुपये नगद जलकर राख हो गये। बृजलाल ने बताया कि सारा सामान उसकी पुत्री की शादी के लिए रखा था जिसकी बात चल रही थी।