फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ कचहरी में उस समय अफरा तफरी मच गयी जब हवालात में बंद एक कैदी की मां को उससे मिलने के लिए एक महिला कांस्टेबिल ने रोक दिया। इस बात को लेकर कैदी भड़क गया और उसने महिला कांस्टेबिल से जमकर गाली गलौज के साथ अभद्रता कर दी। जैसे तैसे मामले को रफा दफा किया गया।
फतेहगढ़ स्थित शेशन हवालात में बंद पेशी पर आये बढ़पुर निवासी राजीव गुप्ता को हवालात में ही मिलने के लिए पहुंची उसकी मां आशादेवी से महिला कांस्टेबिल का विवाद हो गया। विवाद की कोई खास बजह नहीं थी लेकिन महिला कांस्टेबिल के मुताबिक आशादेवी अपने बेटे को शराब की बोतल पहुंचाना चाह रही थी। जिसको ले जाने से उसने मना कर दिया। मां को रोकने की बात पर हवालात में बंद दफा 25 का मुल्जिम राजीव गुप्ता आग बबूला हो गया और उसने महिला कांस्टेबिल को जमकर गाली गलौज कर दी। अचानक हुए हंगामे से शेशन हवालात के बाहर भीड़ जमा हो गयी। लेकिन बंदी ने गाली देना बंद नहीं किया। सूचना पर ड्यूटी पर मौजूद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जैसे तैसे मामले को रफा दफा कर दिया गया।