गंगा कटरी की भूमि को लेकर सरदारों व ग्रामीणों में फिर तनातनी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: पिछले कई वर्षों से कायमगंज क्षेत्र में गंगा की कटरी पर पंजाब प्रांत के सरदारों द्वारा किये गये अवैध कब्जे को लेकर तनातनी चली आ रही है। जिसको लेकर कई बार किसान यूनियन ने भी धरना प्रदर्शन किये और ग्रामीणों व सरदारों में झगड़े भी हुए। लेकिन अभी तक सरदारों व ग्रामीणों का विवाद निबटने का नाम नहीं ले रहा है। जहां सरदार गंगा कटरी की भूमि को अपना बता रहे हैं वहीं ग्रामीण उसी भूमि को अपना बताकर कब्जा करते हैं। इसी के चलते बुधवार को कुछ सरदारों ने मुख्यालय आकर जिलाधिकारी को पत्र सौंपकर अवगत कराया कि उनकी फसल को ग्रामीणों ने जोतकर अवैध कब्जा करना चाहते है।

सरदारों का कहना है कि ग्राम पंचायत भवनापुर मुंशी नगला तहसील कायमगंज के ग्राम प्रधान रामशंकर पुत्र गोवर्धनलाल ने 8 वर्ष पूर्व कटरी की भूमि अन उपजाऊ को कृषि व आवास हेतु उन्हें दी थी। इस समय लगभग 70 एकड़ भूमि पर सरसों व गेहूं की फसल खड़ी है। जिस पर जबरियन गुन्डागर्दी व अवैध शस्त्रों के बल पर राममूर्ति व भगवानशंकर, रामशंकर पुत्र गोवर्धनलाल, रामहरी पुत्र राजाराम, गोविंद पुत्र राममूर्ति, सुरेन्द्र सिंह फौजी, महेश सिंह, फोरमैन, धर्मपाल पुत्र खिचेडू, नरेन्द्र पुत्र धर्मपाल आदि लोगों के साथ मिलकर जबरियन कब्जा किया जा रहा है। इसके लिए प्रार्थीगण अनुरोध करता है कि शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए अवैध कब्जा रोका जाना आवश्यक है। खड़ी फसल को नष्ट न किया जाये। सरदारों बलबीर सिंह पुत्र अमर सिंह, कश्मीर सिंह पुत्र फौजा सिंह हाल निवासीगण मुंशी नगला भगुनापुर कायमगंज व मूल निवासी पंजाब का कहना है कि ग्राम प्रधान द्वारा गंगा की कटरी हेतु भूमि उपलब्ध करायी गयी थी। जिसे पैसा खर्च कर हम लोगों ने फसल योग्य बनाया है। उन्होंने इस भूमि पर लाखों रुपये खर्च किये हैं। जिसे ग्रामीणों के कब्जे से मुक्त कराकर उन्हें दी जाये।

जो भी हो सरदारों व अन्य ग्रामीणों में इस भूमि को लेकर अभी भी विवाद बना हुआ है। यदि प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम न उठाये गये तो कोई घटना घटने से इंकार नहीं किया जा सकता।