कटने के लिए जा रहीं 90 गायें पकड़ीं, पांच गिरफ्तार

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बीती आधी रात के बाद घटियाघाट के निकट पुलिस ने हीरोहाण्डा मोटरसाइकिल के दो कंटेनरों में भरकर जा रहीं 90 गायों को पुलिस ने पकड़ लिया। गायों के साथ-साथ पुलिस ने पांच कसाइयों को भी गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक इटावा से रामपुर जा रहे हीरोहाण्डा मोटरसाइकिल के दो कंटेनर में पुलिस को शक होने पर उन्हें रोका गया। जिस पर ट्रकों में सवार व्यापारी व चालक भागने लगे। एसओजी टीम ने भाग रहे लोगों में से पांच को दबोच लिया। जिसमें जिला रामपुर के थाना गंज काशीपुर निवासी नन्हां पुत्र अब्दुल वाहिद व रामपुर के ही होशपुर नगरिया निवासी समीर पुत्र हामिद, काशीपुर निवासी राशिद पुत्र मोती के अलावा एक ट्रक के चालक ताहिर पुत्र अमजद व परिचालक नईम पुत्र सलीम निवासी टाडा बदली जनपद रामपुर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और 90 गायों को पुलिस लाइन लाया गया। जहां से कुछ गायों को लोगों में वितरित कर दिया गया। बाकी बची हुई गायों को गायों के बेड़रास में बंद कर दिया गया। फिलहाल पांचों कसाई पुलिस की हिरासत में हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है।

इस सम्बंध में सदर कोतवाली के एस एस आई विग्गन सिंह ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों को गौ वध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जायेगा।