राजकीय सम्मान के साथ किया सैनिक का अंतिम संस्कार

Uncategorized

फर्रुखाबाद: लम्बी बीमारी के बाद 114 टीए इंफैन्ट्री बटालियन प्रादेशिक सेना के हवलदार की मौत हो गयी। नम आंखों से पूरे सैनिक सम्मान के साथ सैनिक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

जानकारी के मुताबिक इन्फैन्ट्री बटालियन प्रादेशिक सेना जाट खुदुरू श्रीनगर में हवलदार 40 वर्षीय देशराज पुत्र रामबीर राठौर कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे। जिससे उनका इलाज तकरीबन डेढ़ वर्षों से चल रहा था। मूल रूप से गोसरपुर मोहम्मदाबाद निवासी देशराज ने इन दिनों अपना मकान श्यामनगर भोपतपट्टी में बनवा लिया था। जहां वह अपने परिवार के साथ रह रहे थे। बीते कई दिनों से तबियत खराब होने की बजह से उन्हें लखनऊ के कमाण्ड अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां बीते मंगलवार की सुबह साढ़े पांच बजे हवलदार देशराज  ने अंतिम सांस ली। बुधवार को हवलदार देशराज के शव को पूरे सम्मान के साथ घटियाघाट स्वर्गधाम लाया गया। जहां पहुंचे टीए बटालियन के सूबेदार मेजर हवा सिंह, सूबेदार सुरेन्द्र सिंह, नायब सूबेदार कृपाशंकर व मुकेश कुमार के अलावा राजपूत रेजीमेंट के सूबेदार बहादुर सिंह ने सैनिक के शव पर पुष्पचक्र अर्पित किये। राजपूत रेजीमेंट के बैण्ड ने मातमी धुनों पर सैनिक को अंतिम विदाई दी। सैनिकों ने गार्ड आफ आनर देकर हवलदार देशराज को अंतिम विदाई दी।