फर्रुखाबाद: कंपिल थाना क्षेत्र के ग्राम रुदायन निवासी 28 वर्षीय मिसला की तबियत उस समय बिगड़ गयी जब उसके पति ने उसे दवाई पिला दी। मिसला के पिता का आरोप है कि पति ने उसको दहेज की मांग को लेकर जहर दे दिया है।
मिसला का विवाह चार साल पहले एटा के पटियाली थाना क्षेत्र के ग्राम मनिका नगला के सत्येन्द्र यादव के साथ हुआ था। सत्येन्द्र इस समय कम्प्यूटर कोर्स कर रहा है। मिसला के पिता रुदायन कंपिल निवासी सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि शादी के कुछ समय बाद से ही सत्येन्द्र मिसला के साथ दहेज को लेकर मारपीट करने लगा था। जिससे अक्सर मिसला उसके घर पर ही रहती थी। बीते 6 माह से मिसला उसके यहां ही रह रही थी। दीपावली के समय बमुस्किल सत्येन्द्र उसे लेकर ससुराल गया था और भैया दूज को वापस मायके छोड़ आया। मिसला के पेट में काफी समय से दर्द हो रहा था। जिसका इलाज भी चल रहा था। लेकिन इलाज में कोई फायदा नहीं हो रहा था। भैया दूज के बाद सत्येन्द्र ने मिसला को कायमगंज बुलाया। मिसला के साथ उसकी मां सुशीला भी अस्पताल पहुंची। जहां सत्येन्द्र ने उसे सूर्या नर्सिंगहोम से दवाई दिलवायी। दवा लेने के बाद सत्येन्द्र ने उसमें से एक शीशी मिसला को पिला दी और उसे मां के साथ वापस भेज दिया। कुछ दूर पहुंचते ही मिसला की हालत बिगड़ने लगी। जिस पर परिजन उसे कायमगंज अस्पताल लेकर गये। जहां हालत ज्यादा गंभीर होने पर मिसला को लोहिया अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया। घटना के बाद से मिसला का पति सत्येन्द्र लोहिया अस्पताल झांकने तक नहीं आया। मिसला के पिता ने आरोप लगाया कि उसके पति ने उसे दवाई के धोखे जहर दे दिया है। फिलहाल मिसला की हालत गंभीर बनी हुई है।