विद्यालय में अबैध शुल्क वसूली की जांच के दिये निर्देश

Uncategorized

कायमगंज: निजी विद्यालय में जरनेटर सुविधा न होते हुए भी विद्यालय द्वारा जरनेटर शुल्क जबरिया वसूले जाने को लेकर परिजन ने तहसील दिवस में उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा। उपजिलाधिकारी ने एबीएसए कायमगंज संजय पटेल को मामले की जांच सौंपी है।

 तहसील दिवस में उपजिलाधिकारी को अपना शिकायती पत्र सौंपते हुए अजय पाल निवासी मोहल्ला पाठक कायमगंज ने बताया कि मेरा पुत्र विशाल पाल नगर के मोहल्ला पाठक नई आबादी स्थित विद्यालय आरबी अकेडमी में कक्षा 7 का छात्र है। विद्यालय द्वारा मेरे पुत्र से फीस में जरनेटर शुल्क की मांग की गयी। लेकिन विद्यालय में जरनेटर सुविधा नहीं है। अतः उनका जरनेटर शुल्क मांगना पूरी तरह से अवैध है। इससे छात्रों का शोषण हो रहा है। जब मैने इसका विरोध किया तो प्रबंधक व प्रधानाचार्य गिरीश चन्द्र शाक्य ने कहा कि यदि छात्र को मेरे विद्यालय में पढ़ाना है तो मेरे अनुसार फीस भरनी पड़ेगी। मैने जरनेटर फीस देने से मना किया तो उन्होनें मेरे पुत्र विशाल को विद्यालय से बाहर निकाल दिया। अजय पाल ने बताया कि मेरा पुत्र इस विद्यालय में कक्षा एक से लेकर अब तक अध्ययनरत रहा है। उन्होंने प्रधानाचार्य से यह शुल्क न लेने की काफी अनुनय विनय की लेकिन वह नहीं माने। इस पर उपजिलाधिकारी ने शिकायत को गंभीरता से लेते संजय पटेल एबीएसए कायमगंज को निर्देशित किया कि वे मामले की जांच करें। जिससे छात्र को न्याय मिल सके।