जेल तोड़कर भागा शातिर अपराधी दुकान का शटर काटते धरा गया

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के श्याम नगर निवासी चर्चित अपराधी भीमा पुत्र शिवराम को पुलिस ने देर रात सेठगली नुक्कड़ से एक दुकान का शटर काटते रंगे हाथों साथी सहित दबोच लिया। दोनो को फिलहाल हवालात में बंद कर दिया गया।

विदित हो कि बीते दिनों एक अखबार के कार्यालय में चोरी करने के आरोप में जेल की सलाखों के पीछे गये छोटे, बड़े लला पुत्रगण शिवराम का ही भाई शातिर अपराधी भीमा जोकि बीते 12 नवम्बर को इटावा जेल से अपने साथी अजय के साथ भागा था को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। भीमा का साथी अजय उर्फ राज जाटव पुत्र परशुराम जाटव अलीगंज के मीनाक्षी टाकीज मोहल्ले का रहने वाला है। दोनो चोरी करने के जुर्म में इटावा जेल में बंद थे। जहां से ये फरार हो गये। पुलिस को दोनो की सरगर्मी से तलाश थी। बीते सोमवार की रात तकरीबन 2 बजे जब पूरा शहर गहरी नींद में था तभी अपनी आदतों से मजबूर भीमा व उसका साथी राज ने चोरी करने की योजना बनायी और निशाना बनाया सेठगली नुक्कड़ स्थित प्रमोद कुमार वर्मा उर्फ मुन्नालाल निवासी सेनापति की दुकान को। दोनो शातिर अपराधी शटर तोड़ने वाले औजारों से चोरी का प्रयास कर रहे थे। तभी घुमना चौकी के तीन सिपाही रैवर खां, धर्मवीर व दिलीप उधर से निकले। अचानक उन्हें शटर के पास से आवाज सुनाई दी। सिपाहियों ने अपनी बाइकें दूर खड़ी कर दीं और दबे पांव जाकर दोनो को पकड़ लिया। मामले की सूचना दुकान मालिक प्रमोद को दी गयी। मंगलवार प्रातः प्रमोद के साथ पहुंचे व्यापारी नेता अनुपम रस्तोगी व अक्कू तिवारी ने कोतवाली में तहरीर दी। फिलहाल खबर लिखे जाने तक आरोपियों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज नहीं किया गया।