फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला भीकमपुरा निवासी एक ही परिवार के चार लोगों की बाइक व रोडवेज की सकवाई के पास हुई भिड़न्त में गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को लोहिया अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों ने चारो को मृत घोषित कर दिया।
भीकमपुरा निवासी शाबिर पुत्र सज्जाद व उसका भाई गुड्डू व 12 वर्षीय पुत्र उवैश व शाबिर की पत्नी शवीना दो बाइकों पर सवार होकर छिबरामऊ दावत खाने जा रहे थे। तभी सकवाई के निकट फर्रुखाबाद की तरफ आ रही शिकोहाबाद डिपो की रोडवेज बस ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे चारो की मौके पर ही मौत हो गयी। आस पास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तत्काल घायलों को लोहिया अस्पताल भिजवाया जहां चारो को मृत घोषित कर दिया। इसके साथ ही जा रहे मुशर्रफ पुत्र फैय्यान व उसकी पत्नी सोनम उर्फ धनिया, एक वर्षीय पुत्री उजाला, शाबिर का पुत्र शहवाज निवासी भीकमपुरा भी गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी घायलों को लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया।
जानकारी के मुताबिक शाबिर की बाइक पर उसकी पत्नी शवीना, १२ वर्षीय पुत्र उवैश व भाई गुड्डू सवार थे। मुशर्रफ की बाइक पर उसकी पत्नी सोनम व शाबिर का पुत्र शहवाज सवार थे। शाबिर का भाई लल्लन के साथ उसकी पत्नी बिटिया व पिता शहजाद सवार होकर ११वीं की दावत खाने जा रहे थे। तभी शाबिर की बाइक शिकोहाबाद डिपो से टकरा गयी। टक्कर इतनी तेज थी की शाबिर की बाइक के पीछे आ रहे मुशर्रफ की बाइक से शाबिर की बाइक उछलकर जा टकरायी। जिससे मुशर्रफ, सोनम, शहवाज व मुशर्रफ की पुत्री उजाला गंभीर रूप से घायल हो गये। शाबिर व उसकी पत्नी शवीना, भाई गुड्डू व पुत्र उवैश ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। सबसे दर्दनाक मौत उबैश की हुई, उसके सिर के परखच्चे उड़ गये। लल्लन की बाइक घटना स्थल से काफी आगे चल रही थी। इस बजह से उसके साथ कोई हादसा नहीं हुआ। शाबिर, गुड्डू व उवैश को प्राइवेट वाहन से लोहिया लाया गया तो वहीं मृतक शवीना को इमरजेंसी एम्बुलेंस सेवा १०८ द्वारा ईएमटी महेन्द्र व कुनाल लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचे। उन्होंने बताया कि जब घटना हुई तो उनकी गाड़ी मोहम्मदाबाद में खड़ी थी।