फर्रुखाबाद: बीते कुछ दिनों से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन की चेतावनी दे चुके स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने फिलहाल सीएमओ के आश्वासन पर आंदोलन 18 दिन के लिए टाल दिया है और कहा कि अगर आश्वासन के अनुसार कर्मचारियों की मांगें पूरी न हुईं तो वृहद रूप से कर्मचारी आंदोलन करेंगे।
लोहिया अस्पताल में बुलायी गयी कर्मचारियों की बैठक को संबोधित करते हुए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के मंत्री शेष नरायन सचान ने कहा कि उनकी मांगों को लेकर फिलहाल मुख्य चिकित्साधिकारी राकेश कुमार ने उन्हें समस्यायें निबटाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों द्वारा पूर्व निहित घोषणा के तहत 19 नवम्बर को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर बैठकर धरना प्रदर्शन होना था। जिसके पूर्व भी मुख्य चिकित्साधिकारी ने आश्वासन दे दिया। जिससे आंदोलन को फिलहाल टाल दिया गया। शेष नरायन सचान ने बताया कि अगर विभाग उनकी मांगों को शीघ्र पूरा नहीं करता तो आगामी 7 दिसम्बर को कर्मचारी पुनः आंदोलन करने पर मजबूर हो जायेंगे।
इस दौरान मनोज कटियार, प्रयोगशाला सहायक संघ के अध्यक्ष कौशलेन्द्र सिंह राठौर, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष चक्रसिंह यादव, मलेरिया फाइलेरिया संघ के अध्यक्ष अखिलेश कुमार, चतुर्थश्रेणी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष एस कुमार आदि लोग मौजूद रहे।