video News: मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव अपने कर्तव्य नहीं समझते- शिव कुमार बेरिया

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बीजीआरऍफ़ के अनुदान से बनने वाली जिला योजना का अनुमोदन करने के लिए जिले के प्रभारी मंत्री शिव कुमार बेरिया फर्रुखाबाद आये थे| आये तो बैठक में थे मगर बैठक किस चीज की है पत्रकारों के इस सवाल पर जबाब नहीं दे पाए| बोले मुझे नहीं मालूम| जब मंत्री को ये नहीं मालूम कि वे क्यूँ आये है तो सवाल उठता है कि जनता का पेट्रोल क्यूँ फूक रहे हो? मगर वे अब सरकार है जो चाहेंगे वही सही होगा| बैठक में सबसे पहले जिला पंचायत सदस्यों को बाहर का रास्ता देखने का फरमान मंत्री जी ने सी डी ओ के माध्यम से सुनवा दिया| कहा गया जिन्हें नहीं बुलाया गया वे चले जाए| पत्रकार सहित कोई नहीं उठा| वैसे भी पत्रकार तो हर बैठक में जबरदस्ती ही घुस पाते है उन्हें बुलाता कोई नहीं| मगर जिन्हें लक्ष्य करके बोला गया था वे भी बेशर्मी से बैठे रहे|
मंत्री जी ने ५ मिनट में बैठक पूरी की| किसी भी सदस्य से हाँ तक नहीं करायी, सब पहले ही हो चुका था| केवल मंत्रीजी की हाँ की जरुरत थी| मंत्रीजी ने भी हामी भर दी| सी डी ओ साहब ने धन्यवाद प्रस्ताव में खूब मक्खन लगाया| बैठक के बाद मंत्रीजी डीएम साहब के अन्दर वाले चैंबर में घुस गए| कुछ देर में पत्रकारों को भी बुलावा आ गया| मंत्रीजी बोले- पूछो| पत्रकारों ने कहा पहले आप बोलो| अब मंत्रीजी के पास कुछ बोलने को था नहीं लिहाजा पत्रकारों ने सवालों की झड़ी लगा दी| जिस सवाल का जबाब नहीं दे पाए बोले सवाल बेकार है| जिस का जबाब दिया वे भी बेतुके निकले| आलू के मसले पर बोले अखिलेश सरकार आलू और गन्ना निर्यात करने की सोच रही है मगर यहाँ का आलू घटिया है, बढ़िया बीज उपलब्ध कराएँगे| आलू का निर्यात तो समझ में आया मगर गन्ना कैसे निर्यात होगा ये अनसुलझा रह गया| मंत्रीजी से पुछा गया कि कानून व्यवस्था पर कुछ बोलो| मंत्रीजी बोले हमारी सरकार ७ महीने की हो गयी है| अब मायावती की सरकार के साथ महीने के आंकड़े ले लो और हमारे ले लो| मंत्रीजी को आंकड़े नहीं मालूम थे लिहाजा बोले अब तो आर टी आई है लगा लो और देख लो|

मंत्रीजी बेसिर पैर की बात कर रहे थे| पूछा गया कि जिले के मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव आपकी बैठको में नहीं आते? क्या कारण है? जबाब आया उन्ही से पूछ लो| वे अपने कर्तव्य नहीं समझते तो मै क्या करू| मैं तो अपना काम करके जा रहा हूँ| होमगार्ड मंत्री नरेंद्र सिंह यादव के प्रतिनिधि विनय अवस्‍थी ने बताया कि श्री यादव की बहन का दीपावली से पूर्व देहांत हो गया था। शुक्रवार को शुद्धि कार्यक्रम में भाग लेने मथुरा चले जाने के कारण वह बैठक में भाग लेने नहीं आ सके, इसी लिये मुझे प्रतिनिधि के तौर पर बैठक में भाग लेने के निर्देश दिये थे।

देखिये विडियो में मंत्रीजी क्या क्या बोले-