फर्रुखाबाद: दीपावली पर गाड़ी कमाई और ग्राहकों को मिलावट करके चूना लगाने में जुटे मिलावटखोरों पर शिकंजा दिन पर दिन कसता ही जा रहा है। जिसके चलते नगर मजिस्ट्रेट बीते कई दिनों से शहर में छापेमारी कर रहे हैं। रविवार को भी शहर के कुछ प्रसिद्ध मिठाई की दुकानों पर सीएम ने नमूने भरवाये।
दीपावली के त्यौहार पर धड़ल्ले से बाहर से आ रहा खोया व मिलावटी दूध से बनने वाली मिठाइयों को लेकर व्यापारी पूरी मेहनत कर रहे हैं। लेकिन प्रशासन के जारी आदेशों का पालन करते हुए नगर मजिस्ट्रेट प्रति दिन नमूने भरकर जांच के लिए भेज रहे हैं। रविवार को खाद्य विभाग की टीम के साथ नगर मजिस्ट्रेट मनोज कुमार ने शहर की कुछ प्रसिद्ध मिष्ठान भण्डार पर भी सेम्पुलिंग की। जिसमें दीक्षित मिष्ठान भण्डार से बर्फी व कंचन स्वीट्स से बालू शाही व लड्डू के नमूने भरे गये। इसके अलावा विरसिंहपुर निवासी सोनू के खोये, कुइयां खेड़ा शमशाबाद के अनूप का खोया रकाबगंज के कल्लू के दूध की क्रीम, कमलेश के दूध का सेम्पल लिया गया। इसके अलावा रायपुर निवासी राकेश राजपूत की भी क्रीम के नमूने लिये गये। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार के अलावा मुख्य खाद्य निरीक्षक अनिल कुमार शंखवार के अलावा अन्य खाद्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।