फर्रुखाबाद: प्रातः गढ़िया ढिलावल में हुए बाइक सवार की बोरी के तेज धमाके ने आस पास के क्षेत्र को दहला दिया। एक तरफ मीडिया का दबाव और दूसरी तरफ दीवाली का त्यौहार। पुलिस दिखावे में ही सही कुछ हरकत में आयी और आरोपी मनोज जाटव के पास से काफी मात्रा में देशी बम व अन्य सामग्री बरामद कर ली।
रविवार प्रातः उनासी मेरापुर निवासी मनोज पुत्र रामनिवास जाटव अपनी बाइक से बिस्फोटक सामग्री लेकर अपने एक कर्मचारी अर्जुन पाल के साथ फर्रुखाबाद आ रहा था। तभी ढिलावल गढ़िया के पास अचानक बाइक सवार की एक बोरी जमीन पर जा गिरी। जैसे ही अर्जुन पाल ने बोरी उठानी चाही तो काफी तेज धमाका हुआ। जिससे आस पास के मकान तो हिले ही। अर्जुन पाल की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर मऊदरवाजा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक चला रहे मनोज को हिरासत में ले लिया। मनोज के पास से पुलिस ने 80 सुतली बम, ढाई सौ ग्राम लेई, ढाई सौ ग्राम शेरा, एक किलो राबिश, ढाई सौ ग्राम सिल्वर का छीलन, पांच आसमानी पटाखा, पांच जमीनी पटाखा, एक किलो सोरा कोयला मिक्स, 200 ग्राम पीला, ढाई सौ ग्राम लाइट डेला वाली, तीन किलो दाना बारूद, कागज के कुछ टुकड़ों के अलावा एक अनार बरामद कर लिया।
थानाध्यक्ष हरपाल सिंह यादव ने बताया कि आरोपी मनोज पर फिलहाल मुकदमा दर्ज किया जायेगा। सोमवार को उसे अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया जायेगा।