आवकारी टीम ने छापेमारी में डेढ़ कुन्तल लहन व शराब बरामद

Uncategorized

कायमगंज (फर्रुखाबाद)  : अब दीवाली है तो दारू भी पी जायेगी, अंग्रेजी पर महंगाई हावी है तो इसका फायदा उठाकर अवैध कच्ची शराब बनाने वाले लोगों ने धंधे में तेजी ला दी है। धड़ल्ले से घरों में कच्ची शराब खौलती नजर आ रही है। प्रशासन इस पर शिकंजा कसने का पूरा प्रयास कर रहा है। जिसके चलते आवकारी टीम ने फोर्स के साथ छापेमारी कर डेढ़ कुन्तल लहन के साथ 50 लीटर कच्ची शराब बरामद की।
आबकारी निरीक्षक आर के तिवारी ने पुलिस फोर्स के साथ  कम्पिल रोड भट्टों के पास स्थित गिहार बस्ती प्रेमनगर व रेलवे स्टेशन के निकट स्थित श्याम नगर पर छापेमार कार्यवाही की। छापेमारी के दौरान गिहार बस्ती के रजनी, जगत सिंह, मन्नो देवी, इन्द्रजीत, रेखा आदि के घरों में पीपों तथा प्लास्टिक की कट्टियों में सैकडों लीटर लहन जमीन के अन्दर दबी मिलीं। लहन को वहीं पर नष्ट करवा दिया गया व शराब को सीज कर दिया। इस दौरान उन्होंने हिदायत दी कि दीपावली जैसे सौहार्दपूर्ण त्यौहार पर शराब इत्यादि जैसे अवैध कारोबार न करें। यदि पकड़े गये तो सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी।