गत्ता फैक्ट्री के मजदूर से 12 हजार उड़ाये

Uncategorized

फर्रुखाबाद: मजदूर हो या मालिक, किसान हो या साहूकार, अपराधी किसी का दोस्त नहीं होता और वैसे भी दीपावली पर हर व्यक्ति अपने आशियाने पर वापस आने की जुगत में है और जिसके चलते वह महीनों की कड़ी मेहनत से कमाई हुई गाड़ी कमाई भी अपने साथ लाता है। लेकिन जहरखुरानी का जाल इतना बड़ा हो गया है कि जेब में रखे रुपये लेकर व्यक्ति बचकर निकल ही नहीं सकता। गुरुवार की रात को एक गत्ता मजदूर को शिकार बनाकर जहरखुरानी ने 12 हजार रुपये उड़ा दिये।

नबावगंज के ग्राम नगला दुर्ग निवासी 21 वर्षीय जबर सिंह पुत्र जंगबहादुर गाजियाबाद के एक गत्ता फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता है। जो कई महीनों से अपने घर नहीं आया था। दीपावली करीब होने की बजह से उसने छुट्टी लेकर घर आने का विचार बनाया और अलीगढ़ डिपो की बस पर फर्रुखाबाद आने के लिए बैठा। बगल में बैठे एक व्यक्ति ने बातों के झांसे में फंसाकर जबर सिंह को कोल्ड ड्रिंक पिला दी। कोल्ड ड्रिंक की ठंडक के साथ ही जबर सिंह की आंखें बंद हो गयीं और जब खुलीं तो लोहिया अस्पताल के आपातकालीन विभाग में। जहां उसे रोडवेज बस चालक ने छोड़ दिया था। अस्पताल में भर्ती होने की सूचना जबर सिंह के परिजनों को दी गयी। मौके पर जबर सिंह के पिता जंगबहादुर पहुंचे। उन्होंने बताया कि जबर सिंह की जेब में रखे 12 हजार रुपये जहरखुरानी गिरोह के सदस्यों ने उड़ा दिये व मोबाइल भी लेकर चम्पत हो गये।